जब भावुक होकर रोने लगे थे MS Dhoni, सालों बाद हुआ वजह का खुलासा

एमएस धोनी (MS Dhoni) से जुड़ा एक भावुक किस्सा पूर्व क्रिकेटर्स हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने भी कमेंट्री के दौरान सुनाया था।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
csk (12).png

image credit ipl/ bcci

पिछले कुछ दिनों से एमएस धोनी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। इस हफ्ते उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी करवाई है। इससे पहले  IPL 2023 में धोनी ने अपनी टीम CSK को उसका 5वां आईपीएल खिताब दिलाया था। इस जीत के बाद थाला भावुक हो गए। धोनी से जुड़े किस्से अक्सर सुनने में आते रहे। लोग भी ऐसे किस्से सुनने को उत्सुक रहते हैं। 

उनसे जुड़ा एक भावुक ऐसा ही एक किस्सा इस साल आईपीएल में कमेंट्री के दौरान भी सुनने में आया। कमेंटेटर मैच का आंखों देखा हाल तो सुनाते ही हैं, साथ ही अधिकांश कमेंटेटर पूर्व क्रिकेटर होने के कारण वो क्रिकेट से जुड़े खट्टे-मीठे किस्से भी सुनाते हैं। एमएस धोनी (MS Dhoni) से जुड़ा एक भावुक किस्सा पूर्व क्रिकेटर्स हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने भी सुनाया था।

ये भी पढ़ें: WTC Final में इस स्टार खिलाड़ी को जगह मिलनी मुश्किल, Daniel Vettori ने बताई बाहर होने की वजह

जब धोनी आंसू नहीं रोक सके 

एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में बात करते-करते दोनों स्पिनर्स ने एक घटना का जिक्र किया। दरअसल दोनों 2018 की उस घटना के समय सीएसके की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने उस वाकये को शेयर करते हुए बताया कि उस दिन जब टीम ने बैन के बाद मैदान में वापसी की तो धोनी इमोशनल होकर रोने लगे। उनका ये रूप हमने पहली बार देखा। फिर दोनों ने विस्तार से उन किस्से को सुनाया।  

ये भी पढ़ें: पहले 2 Ashes टेस्ट के लिए England Squad घोषित, इस युवा खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

हरभजन ने इस कहानी में ये बताया 

image credit ipl/ bcci

टीम इंडिया के लिए खेल चुके दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह उस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की 2 साल बाद वापसी हुई थी और जब चेन्नई सुपर किंग्स बैन के बाद पहली बार आईपीएल 2018 में मैदान पर उतरी, तो कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी टीम के कई अन्य खिलाड़ियों के सामने अपने इमोशन पर काबू नहीं कर पाए। उस वक्त एमएस धोनी टीम के कई खिलाड़ियों से घिरे थे, वो इमोशनल होकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। मैंने हमेशा सुना है कि आदमी रोते नहीं... लेकिन उस दिन मैंने माही भाई को रोते देखा, वह काफी इमोशनल थे।  

ये भी पढ़ें: '2007 की हमारी वनडे टीम, 2003 और 2011 वाली Team से बेहतर थी', Virender Sehwag ने दिया चौंकाने वाला बयान


इमरान ताहिर ने ये कहा 

image credit ipl/ bcci

पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी इमरान ताहिर ने बताया कि आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की बैन के बाद वापसी हुई। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2016 और आईपीएल 2017 का हिस्सा नहीं थी। टीम और कप्तान धोनी वापसी के बाद अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे, साथ ही टीम पर बूढ़ों की टीम होने का लगा टैग भी गलत साबित करना चाहते थे और आखिर टीम ने ऐसा लिया भी। आईपीएल 2018 में टीम डिनर के वक्त मैंने जो देखा, उस पर मुझे भरोसा नहीं हुआ। धोनी काफी इमोशनल थे और वो अपने आंसू नहीं रोक पाए।  

Latest Stories