Shubman Gill की अभी Sachin Tendulkar और Virat Kohli से तुलना सही नहीं, GT के कोच Gary Kirsten ने कहा

शुभमन गिल (Shubman Gill) की तुलना अब महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे बल्लेबाजों से की जाने लगी है।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit ipl/ bcci

Image Credit IPL/ Bcci

अब तक साल 2023 को अगर शुभमन गिल का साल कहें तो गलत नहीं होगा। अभी आधा साल भी खत्म नहीं हुआ है और गिल ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। बात चाहे टीम इंडिया की हो या IPL 2023 में गुजरात टाइटन्स की। शुभमन गिल के बल्ले से रनों का बरसना जारी है। फॉर्मेट कोई भी हो, मगर शुभमन गिल का बल्ला शांत नहीं हुआ है, वो लगातार आग उगल रहा है।  

शुभमन गिल (Shubman Gill) की तुलना अब महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे बल्लेबाजों से की जाने लगी है। सभी का मानना है कि आगे चलकर वो महान बल्लेबाजों में शुमार होंगे। मगर आईपीएल में उनके फ्रेंचाईजी टीम GT के उनके कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) का मानना है कि उनकी अभी से सचिन और विराट से तुलना करना सही नहीं होगा। 

ये भी पढ़ें: Zimbabwe ने World Cup Qualifiers के लिए टीम घोषित की, इस अनकैप्ड खिलाड़ी को मिली स्क्वाड में जगह

सचिन और विराट से तुलना करना अभी ठीक नहीं 

image credit ipl/ bcci

कोच गैरी कर्स्टन ने क्रिकबज से बातचीत में कहा "वह एक युवा खिलाड़ी है जिसके पास अविश्वसनीय कौशल और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनने का दृढ़ संकल्प है, लेकिन इतनी जल्दी उसकी तुलना सचिन और विराट से करना ठीक नहीं होगा। उसे परिपक्व होने के लिए अभी और समय देना चाहिए।"

ये भी पढ़ें: Ambati Rayudu को WC 2019 से ड्रॉप करना एक बड़ी भूल थी, Anil Kumble ने कहा विराट और शास्त्री का रवैया गलत था

शुभमन के पास सभी फॉर्मेट में महान खिलाड़ी बनने की क्षमता 

image credit ipl/ bcci

ये पूछे जाने पर क्या शुभमन गिल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल WTC Final में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं? उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा "शुभमन के पास सभी प्रारूपों में भारत के लिए एक महान खिलाड़ी बनने की क्षमता है। लेकिन किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह उसे चुनौतियों और बाधाओं का सामना करना पड़ेगा।"

आगे दिग्गज कोच कर्स्टन ने गिल की प्रशंसा करते हुए आगे कहा "वह उनसे कैसे निपटता है, इससे उसकी दीर्घकालिक सफलता निर्धारित होगी। मैं उसे सीखने और उन लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करूंगा, जो उन्हें भरोसेमंद सलाह दे सकते हैं। इससे उसे भविष्य में लाभ होगा।" 

ये भी पढ़ें: उसके इनपुट भारत के बहुत काम आएंगे... गावस्कर ने पुजारा को लेकर दिया बड़ा बयान

वो अलग शैली का खिलाड़ी है 

image credit ipl/ bcci

पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन ने आगे कहा "मेरा मानना है कि गिल के पास भारत के लिए तीनों प्रारूपों में सफलतापूर्वक खेलने का हुनर है। आप अक्सर यह चीज नहीं देखते हैं। खासकर जब से टी20 क्रिकेट इतनी तेजी से बढ़ा है। वह दुनिया के उन कुछ खिलाड़ियों में से एक है, जिन्होंने वर्तमान में साबित कर दिया है कि वह तीनों प्रारूपों में समान रूप से प्रभावी हो सकते हैं।" 

कोच गैरी कर्स्टन ने क्रिकबज से बातचीत में  आगे कहा "उसके पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से निपटने की तकनीक है, वह फ्रंट फुट और बैक फुट पर समान रूप से अच्छा खेलता है और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बना सकता है। उनकी शैली एक अलग लेबल की है।" 

ये भी पढ़ें: मंकीगेट से लेकर कोहली के मिडिल फिंगर दिखाने तक, IND vs AUS सीरीज के 5 बड़े विवाद

गिल में कप्तानी संभालने की भी शानदार क्षमता   

image credit ipl/ bcci

इस सवाल पर क्या वह आगे जाकर कप्तानी संभाल सकते हैं? इसके जवाब में कर्स्टन ने कहा "मुझे लगता है कि उनमें लीडर बनने की क्षमता है। उसे खेल का अच्छा ज्ञान और समझ है। वह अपने साथियों के साथ अच्छा व्यवहार करता है। वो अच्छा कप्तान साबित हो सकता है। इन गुणों को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो भविष्य में अच्छा कप्तान बन सकता है।"

 

Latest Stories