पहले 2 Ashes टेस्ट के लिए England Squad घोषित, इस युवा खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

टीम में ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तो वही दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज जोश टंग को भी इस महत्वपूर्ण सीरीज में मौका दिया गया है।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

इंग्लैंड (England) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले जाने वाली महत्वपूर्ण एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम (England Squad) की घोषणा कर दी है। इस स्क्वाड में इस समय आयरलैंड के खिलाफ खेल रही टीम को ही बरकरार रखा गया है। टीम में ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तो वही आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज जोश टंग को भी इस महत्वपूर्ण सीरीज में मौका दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः WTC Final में इस स्टार खिलाड़ी को जगह मिलनी मुश्किल, Daniel Vettori ने बताई बाहर होने की वजह

पहले 2 टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा 

Image Credit ICC

5 मैचों की एशेज सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी और आखिरी टेस्ट 27 जुलाई से खेला जाएगा। इस टीम में कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को भी शामिल किया गया है, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चल रही अटकलें भी समाप्त हो गई हैं। वहीं इंजरी से उबरने के बाद जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड भी खेलते नजर आएंगे। 

अपने घर में खेलते हुए पिछली एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से अपने नाम की थी। लेकिन इंग्लैंड की टीम पिछले 22 सालों से अपने घर में एशेज नहीं हारी है, इसलिए इस सीरीज के रोमांचक होने की पूरी संभावना है।  

ये भी पढ़ेंः Zimbabwe ने World Cup Qualifiers के लिए टीम घोषित की, इस अनकैप्ड खिलाड़ी को मिली स्क्वाड में जगह

पहले 2 टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम - 

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप (उपकप्तान, विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग , क्रिस वोक्स और मार्क वुड। 

ये भी पढ़ेंः Ambati Rayudu को WC 2019 से ड्रॉप करना एक बड़ी भूल थी, Anil Kumble ने कहा विराट और शास्त्री का रवैया गलत था

शुरुआती 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम - 

k

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरुन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर। 

Latest Stories