रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर आ गए है l विराट ने कल शानदार 42 रन की पारी खेली थी और इसके बाद विराट, गायकवाड़ से 33 रन आगे हो गए l वही बात करे पर्पल कैप की तो मुंबई के महत्पूर्ण खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर है जहा उन्होंने 17 विकेट अपने नाम कर रखी है l
ऑरेंज कैप की बात करे तो विराट कोहली ने अब तक 542 रन बनाए है, 148.09 के स्ट्राइक रेट के साथ, वही ऋतुराज गायकवाड़ जो दूसरे नंबर पर आते है उन्होंने 10 मैच में 509 रन बनाए है l तीसरे नंबर पर आते है साई सुदर्शन जिन्होंने 11 मैच में 424 रन बनाए है l बात करे चौथे स्थान की तो वह आते है रियान पराग जिन्होंने 10 मैच में 409 रन बनाए है l केएल राहुल का नाम इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है जहा उन्होंने 10 मैच में 406 रन बनाए है l
आगे बात करे पर्पल कैप की तो 11 मैच में 17 विकेट लेके जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम पहले नंबर पर है, वही दूसरे नंबर पर आते है नटराजन जिन्होंने अब तक 15 विकेट ली है l आगे इस लिस्ट में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह का भी नाम शामिल है l
कल के मुकाबले की बात करे तो कल का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया था जहा गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी कर 147 रन बनाए l बैंगलोर के लिए, यश दयाल, वयशक विजय कुमार और सिराज तीनो ने दो दो विकेट ली और वही गुजरात की तरफ से शाहरुख़ खान ने 24 गेंदों में 37 रन बनाए l बैंगलोर की बात करे तो विराट कोहली और फाफ दू प्लेसिस ने एक अच्छी शुरुवात दी जहा फाफ ने 23 गेंदों में 64 रन बनाए वही विराट ने 27 गेंदों में 42 रन बनाए l इतने कम लक्ष्य और अच्छी शुरुवात के बाद भी गुजरात ने मैच में बने रहने की पूरी कोशिश की जहा जोशुआ लिटिल ने 4 विकेट ली और नूर अहमद ने 2 विकेट ली l अंत में दिनेश कार्तिक ने आके 12 गेंदों में 21 रन बनाके बैंगलोर को उनकी चौथी जीत दिला दी l
Read more here :
बीमारी से जूझ रहे SIRAJ ने कैसे जिताया RCB को MATCH
अब क्या तालियां बजाएं" Virat के स्ट्राइक रेट वाले जवाब पर भड़के गावस्कर