बीमारी से जूझ रहे SIRAJ ने कैसे जिताया RCB को MATCH

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की और अपना आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला जीत लिया l मैच के बाद सिराज ने अपनी हालत के बारे में बताया l

New Update
WhatsApp Image 2024-05-05 at 10.42.23.jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की और अपना  IPL 2024 का चौथा मुकाबला जीत लिया l इसके बाद RCB पॉइंट्स टेबल में भी 7वे स्थान पर आ गयी l

IPL 2024: RCB survive mini GT scare to keep faint playoff hopes alive -  India Today

मुहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जिन्होंने कल के मुकाबले में दो महत्वपूर्ण विकेट ली जहा उन्होंने रिद्धिमान साहा और शुबमन गिल दोनों ही ओपनर का जल्दी विकेट लिया l मैच के बाद बैंगलोर के मुख्य गेंदबाज़ मुहम्मद सिराज ने बताया कि उनकी हालत अच्छी नहीं थी और ऐसा लग रहा था कि वह फिट नहीं हो पाएंगे लेकिन वह मैच खेलने आए l इसके साथ उनको मुकाबले के बाद प्लेयर ऑफ़ थे मैच का भी अवार्ड मिला l 

RCB vs GT - Post-Match Interview - Mohammed Siraj
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में सिराज ने कहा," मैं पिछले कुछ दिनों से बीमार था, मैंने सोचा था कि मैं आज नहीं खेल पाऊंगा, लेकिन मैं वास्तव में खेलना चाहता था इसलिए यह बहुत अच्छा है कि मैं ऐसा कर सका l गेंद के साथ काफी अभ्यास के बाद इसने मुझे पिछले साल की याद दिला दी। मुझे लगा कि मैं नहीं खेल पाऊंगा और मुझे आराम की जरूरत है। मैं यही तो करना चाहता था. यह क्या हुआ। लाल और सफेद गेंद के क्रिकेट के बीच स्विच करना आसान नहीं है, आपको हर गेंद पर अपना 110% देना होगा l" 

सिराज ने आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी और उससे पहले वर्ल्ड कप के बाद वो साउथ अफ्रीका गए थे टेस्ट सीरीज के लिए और ऐसी परिस्थितियों में अचानक लाल गेंद से सफेद गेंद पर स्विच करने में दिक्कत होती है l इस कारण के चलते सिराज शुरुवाती सीजन में अच्छा नहीं खेल पाए और फिर उनको टीम से ड्राप भी कर दिया था l 

कल के मुकाबले की बात करे तो गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी कर 147 रन बनाए जोकि एक ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं था बैंगलोर के लिए, यश दयाल, वयशक विजय कुमार और सिराज तीनो ने दो दो विकेट ली और वही गुजरात की तरफ से शाहरुख़ खान ने 24 गेंदों में 37 रन बनाए जो उनकी टीम का सबसे हाईएस्ट स्कोर था l
बैंगलोर की बात करे तो विराट कोहली और फाफ दू प्लेसिस ने एक अच्छी शुरुवात दी जहा फाफ ने 23 गेंदों में 64 रन बनाए वही विराट ने 27 गेंदों में 42 रन बनाए l इतने कम लक्ष्य और अच्छी शुरुवात के बाद भी गुजरात ने मैच में बने रहने की पूरी कोशिश की जहा जोशुआ लिटिल ने 4 विकेट ली और नूर अहमद ने 2 विकेट ली l अंत में दिनेश कार्तिक ने आके 12 गेंदों में 21 रन बनाके बैंगलोर को उनकी चौथी जीत दिला दी l

 

Read more here : 

अब क्या तालियां बजाएं" Virat के स्ट्राइक रेट वाले जवाब पर भड़के गावस्कर

जीत के बाद SIRAJ हुए भावुक, दिया दिल जीतने वाला बयान

LSG VS KKR FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

IPL POINTS TABLE: दसवें नंबर पर मुंबई, RCB ने बदला POINTS TABLE का हाल

Latest Stories