When and Where to Watch Women's Hockey India League Live Streaming Details: इंतज़ार खत्म हुआ क्योंकि रांची के प्रतिष्ठित मारंग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में महिला हॉकी इंडिया लीग का पहला मैच शुरू होने वाला है। एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर और महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों की मेजबानी के लिए जाना जाने वाला यह स्टेडियम भव्य समारोह के लिए फैंस का स्वागत करने के लिए तैयार है। उत्साही फैंस से अपने पसंदीदा सितारों को एक्शन में देखने के लिए स्टैंड भरने की उम्मीद है।
सभी चार टीमें प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं, इस ऐतिहासिक लीग का उद्घाटन मैच रविवार, 12 जनवरी, 2025 को दिल्ली एसजी पाइपर्स और ओडिशा वारियर्स के बीच होगा। एचआईएल के पुरुष संस्करण और इसकी वापसी ने भारत में खेल को एक नया जीवन दिया है और महिलाओं की प्रतियोगिता से खेल में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। चारों टीमों के कप्तानों ने प्रतियोगिता के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की है और यह भी बताया है कि इस बार उनकी टीमें खिताब की दावेदार क्यों हो सकती हैं।
Women's Hockey India League Full Schedule
- 12 जनवरी 2025: दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम ओडिशा वारियर्स – 08:40 PM
- 13 जनवरी 2025: श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स बनाम सोरमा हॉकी क्लब – 06:00 PM
- 14 जनवरी 2025: दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स – 06:00 PM
- 15 जनवरी 2025: ओडिशा वारियर्स बनाम सोरमा हॉकी क्लब – 06:00 PM
- 16 जनवरी 2025: श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स बनाम ओडिशा वारियर्स – 06:00 PM
- 17 जनवरी 2025: दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम सोरमा हॉकी क्लब – 08:15 PM
- 19 जनवरी 2025: ओडिशा वारियर्स बनाम श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स – 06:00 PM
- 20 जनवरी 2025: सोरमा हॉकी क्लब बनाम दिल्ली एसजी पाइपर्स – 06:00 PM
- 21 जनवरी 2025: सोरमा हॉकी क्लब बनाम ओडिशा वारियर्स – 06:00 PM
- 22 जनवरी 2025: श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स बनाम दिल्ली एसजी पाइपर्स – 06:00 PM
- 23 जनवरी 2025: ओडिशा वारियर्स बनाम दिल्ली एसजी पाइपर्स – 06:00 PM
- 24 जनवरी 2025: सोरमा हॉकी क्लब बनाम श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स – 06:00 PM
- 26 जनवरी 2025: फाइनल – 08:15 PM
Women's Hockey India League Live Streaming Details
आपको बताते चलें कि हॉकी इंडिया लीग का भारत में डीडी स्पोर्ट्स और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसमें सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 एचडी, सोनी टेन 3, सोनी टेन 3 एचडी, सोनी टेन 4 और सोनी टेन 4 एचडी चैनल शामिल हैं। फैंस सोनी लिव और वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लाइवस्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
Read More Here:
INDW vs IREW: दूसरे मैच में 116 रनों से हराकर भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज की अपने नाम!
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के लिए 4 शहरों की मेजबानी तय, बीसीसीआई ने किया ऐलान
India Squad: Champions Trophy के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान? ICC ने 12 जनवरी रखी थी डेडलाइन
IPL 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए किस दिन से खेला जाएगा अगला सीजन, ये रही पूरी जानकारी!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।