टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ऑलटाइम टॉप-5 बल्लेबाजों का चुनाव किया है। इस सूची में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा पाकिस्तान के इंजमाम उल हक, दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को शामिल किया है। हालांकि, उनके लिए सिर्फ नाम नहीं, बल्कि बल्लेबाजों की रैंकिंग भी बेहद अहम रही। उन्होंने अपनी लिस्ट में शीर्ष दो स्थान भारतीय खिलाड़ियों को दिए, जबकि बाकी तीन पोजिशन विदेशी दिग्गजों को दीं।

5वें स्थान पर सहवाग ने "यूनिवर्स बॉस" क्रिस गेल को चुना। उन्होंने कहा, "मुझे याद है, 2002-03 में जब वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई थी, तब गेल ने 6 मैचों की सीरीज में तीन शतक ठोक दिए थे। उन्होंने हमारी टीम की ऐसी धुनाई की थी कि उसका कोई हिसाब नहीं। वह पहले खिलाड़ी थे, जिन्हें मैंने बैकफुट पर खड़े होकर सामने छक्के मारते देखा था।"

4वें स्थान पर सहवाग ने मिस्टर 360° एबी डी विलियर्स को रखा। उन्होंने इस दौरान खुलासा किया कि वह डी विलियर्स को अपने बैट तक दिया करते थे। सहवाग को डी विलियर्स का हर तरफ खेलने का अनोखा अंदाज काफी पसंद था।

3वें स्थान पर पाकिस्तान के महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक को जगह दी। सहवाग ने उन्हें वनडे क्रिकेट में एशिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज करार दिया। उन्होंने कहा, "इंजमाम की मैच को कंट्रोल करने की क्षमता मुझे सबसे ज्यादा पसंद थी। वह उस दौर में भी 7-8 की रन रेट को आराम से हासिल कर लेते थे, जो अपने आप में बड़ी बात थी।"

टॉप 2 में भारतीय खिलाड़ी शामिल:

2वें स्थान पर सहवाग ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को रखा। उन्होंने कहा, "सचिन मेरे रोल मॉडल रहे हैं। अगर आज मैं क्रिकेट पर बात कर रहा हूं, तो उसकी वजह सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। 1992 वर्ल्ड कप से मैंने उन्हें देखना शुरू किया। जब वह टीवी पर बैटिंग करते थे, तो मैं बाहर जाकर उनकी नकल करता था। उनके साथ मैदान पर चलना ऐसा लगता था जैसे जंगल में शेर के साथ घूम रहे हों।"

1वें स्थान पर सहवाग ने विराट कोहली को चुना। उन्होंने कहा, "आज के दौर में अगर मैंने किसी खिलाड़ी को नंबर-1 पर रखा है, तो वो विराट कोहली हैं। आने वाले समय में शायद ही कोई ऐसा कंसिस्टेंट खिलाड़ी हो, जिसे 'चेज मास्टर' का टैग मिला हो। यह टैग अब तक किसी और को नहीं मिला है।"

Read More Here:

Nathan Lyon ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 550 विकेट!

IND vs ENG 2nd ODI Weather: बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-इंग्लैंड दूसरा वनडे, मौसम को लेकर आ गया अपडेट

PAK vs NZ: ग्लेन फिलिप्स की शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में जड़ दिए 330 रन!

Karun Nair का शानदार प्रदर्शन जारी, रणजी ट्रॉफी में जड़ा एक और शतक!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।