Rohit Sharma Birthday: मुफलिसी में बीता बचपन, बतौर ऑफ स्पिनर किया करियर शुरू; 5 IPL जीतने वाले इकलौते कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आज 36वां बर्थडे हैं। इस अवसर पर साथी खिलाड़ी से लेकर फैंस तक सभी हिटमैन को इस शुभ दिन की बधाई दे रहे हैं। रोहित (Rohit Sharma) का जन्म 30 अप्रैल 1987 में नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था।

New Update
Rohit Sharma Birthday

Rohit Sharma: Image credit: google

Rohit Sharma Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आज 36वां बर्थडे हैं। इस अवसर पर साथी खिलाड़ी से लेकर फैंस तक सभी हिटमैन को इस शुभ दिन की बधाई दे रहे हैं। रोहित (Rohit Sharma) का जन्म 30 अप्रैल 1987 में नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। टीम इंडिया के कप्तान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक पारियां खेलीं। उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड (Rohit Sharma Records) भी बनाए जो तोड़ना काफी मुश्किल है। अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले रोहित का बचपन काफी गरीबी में बीता। जन्मदिन के अवसर पर आइए जानते हैं रोहित शर्मा से जुड़ी कुछ खास बातें जो शायद उनके फैंस को पता ना हों।

बतौर ऑफ स्पिनर की शुरुआत

हिटमैन ने अपने करियर (Rohit Sharma Career) की शुरुआत ऑफ स्पिनर के तौर पर की थी। हालांकि कोच दिनेश लाड की सलाह पर उन्होंने बैटिंग पर फोकस किया। उन दिनों 8 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले रोहित को कोच ने ओपनिंग करने के लिए भेजा। सलामी बल्लेबाज के तौर रोहित ने पहले ही मैच में शतक लगाया था। रोहित दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। वह आईपीएल में 5 ट्रॉफी जीतने वाले एक मात्र कप्तान हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम ही दर्ज है। 

Rohit Sharma Birthday 1
Image Credit IPL/BCCI

चाचा ने किया पालन-पोषण

रोहित शर्मा के पिता गुरुनाथ शर्मा ट्रेवल कंपनी की देखभाल का काम करते थे। ऐसे में परिवार की मासिक आय कुछ खास नहीं थी। यही कारण था कि रोहित बोरीवली में अपने दादा और चाचा के पास रहते थे। 1999 में उन्होंने एक कैम्प में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। चाचा ने ही उन्हें पहला बैट लाकर दिया था। उन दिनों हिटमैन के कोच दिनेश लाड थे। लाड स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में कोच थे। ऐसे में उन्होंने रोहित को इसी स्कूल में बुला लिया था ताकि उन्हें क्रिकेट खेलने की ज्यादा सुविधाएं मिल सकें।

2007 में किया था डेब्यू

23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ रोहित ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। हालांकि इस वनडे मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई थी। 2007 में धोनी की कप्तानी में खेले गए टी20 विश्वकप स्क्वॉड में रोहित शर्मा भी शामिल थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टी20 मैच में उन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 50 रन बना दिए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी रोहित ने अहम पारी खेली थी। उन्होंने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए थे। व्हाइट बॉल डेब्यू के 6 साल बाद रोहित ने टेस्ट डेब्यू किया था। नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 177 रन बनाए थे। 

रोहित शर्मा बतौर कप्तान

6 टेस्ट: 4 जीते, 1 हार, 1 ड्रॉ
26 वनडे: 19 जीते, 7 हारे
51 टी20: 39 जीते, 12 हारे

Rohit Sharma Birthday 2
Image Credit IPL/BCCI

रोहित का प्रदर्शन

49 टेस्ट: 3379 रन, 14 फिफ्टी, 9 सेंचुरी
243 वनडे: 9825 रन, 48 फिफ्टी, 30 सेंचुरी
148 टी20I: 3853 रन, 29 फिफ्टी, 4 सेंचुरी

रोहित के कुछ अन्य रिकॉर्ड

  • हिटमैन तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में चुनिंदा खिलाड़ियों ने ही यह कारनामा किया है।
  • श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में उन्होंने 173 गेंदों पर 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बनाए थे। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी है। 
  • एकदिवसीय की एक पारी में सबसे ज्यादा 33 चौके लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है। 
  • 2019 के वनडे विश्वकप में रोहित शर्मा ने 5 सेंचुरी जड़ी थीं। अब तक किसी भी एक वर्ल्ड कप में किसी खिलाड़ी ने इतने शतक नहीं लगाए हैं।

image credit instagram

युवी की बहन से की शादी

शायद कम लोगों को ही पता होगा लेकिन रोहित की लव स्टोरी भी काफी रोचक है। उन्होंने दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह  की मुंह बोली बहन रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) से शादी की है। युवी ने रोहित को अपनी बहन से दूर रहने के लिए कहा था। रोहित ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। बाद में दोनों ने 2015 में शादी कर ली थी। रितिका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं। पहले रितिका रोहित शर्मा की मैनेजर बनीं और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई। बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। 

ये भी पढ़ें: फिर बोला Pujara का बल्ला... काउंटी क्रिकेट में जड़ा दूसरा शतक, WTC Final से पहले भारत के लिए अच्छे संकेत

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: अब पहलवानों के समर्थन में उतरे नेता, केजरीवाल ने की फांसी की मांग

Latest Stories