फिर बोला Pujara का बल्ला... काउंटी क्रिकेट में जड़ा दूसरा शतक, WTC Final से पहले भारत के लिए अच्छे संकेत

अनुभवी खिलाड़ी Cheteshwar Pujara ने मौजूदा काउंटी सीजन में दूसरा शतक ठोक दिया है। ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा ने काउंटी डिविजन-2 चैंपियनशिप के तीसरे मैच में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ यह शतक जड़ा। 

author-image
by Akhil Gupta
फिर बोला Pujara का बल्ला... काउंटी क्रिकेट में जड़ा दूसरा शतक, WTC Final से पहले भारत के लिए अच्छे संकेत

Cheteshwar Pujara, image twitter

IPL 2023 के बीच काउंटी क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मौजूदा काउंटी सीजन में दूसरा शतक ठोक दिया है। ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा ने काउंटी डिविजन-2 चैंपियनशिप के तीसरे मैच में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ यह शतक जड़ा। 

मैच के तीसरे दिन के पहले ही ओवर में दिग्गज बल्लेबाज ने 191 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका ये 58वां और ससेक्स के लिए खेलते हुए 7वां शतक है।

ये भी पढ़ें- IPL के बीच WTC फाइनल की तैयारी में जुटे Cheteshwar pujara, जड़ा शतक

Cheteshwar pujara

कमाल की फॉर्म में पुजारा

35 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा बहुत ही कमाल की फॉर्म में हैं। इस साल काउंटी सीजन के अपने पहले ही मैच में उन्होंने डरहम के खिलाफ केवल 163 गेंदों पर  13 चौके और 1 छक्के की मदद से 115 रन की पारी खेली थी। दूसरी पारी में भी उन्होंने 43 गेंदों पर 35 रन जड़े थे।

हालांकि, यॉर्कशायर के खिलाफ दूसरे मैच में वह कुछ कमाल ना कर सके। पहली पारी में उनके बल्ले से (18) और दूसरी पारी में 13 रन देखने को मिले। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा इस बार ससेक्स के लिए बतौर कप्तान खेल रहे हैं। 

पिछले साल भी मचाया था धमाल

साल 2022 में भी काउंटी क्रिकेट में पुजारा का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया था। ससेक्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने काउंटी डिवीजन 2 के 8 मैचों में 109.40 की धमाकेदार औसत से कुल 1094 रन बनाए थे। 13 पारियों में पुजारा ने 5 शतक ठोके थे। 

इसके बाद रॉयल लंदन कप में भी चेतेश्वर ने ससेक्स के लिए बतौर कप्तान 8 मुकाबलों में 102.33 की औसत और 116.28 के स्ट्राइक रेट से 614 रन बनाए। इस दौरान भी उनके बल्ले से 3 शतक और दो अर्धशतक निकले थे। 

भारत के लिए अच्छा संकेत 

जून में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) खेलना है। इस मैच से पहले पुजारा की बेहतरीन फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत ही शुभ संकेत है। पुजारा इंग्लैंड की परिस्थितियों को बहुत अच्छे से जानते हैं। यह फाइनल के दौरान पूरी भारतीय टीम और अन्य खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें- 1 टेस्ट खेलने के बाद ही टेस्ट टीम से ड्रॉप हुए सूर्या, 2 और खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज

ये भी पढ़ें- 'मेरा सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है...', KKR के खिलाफ जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने भरी हुंकार

नवीनतम कहानियां