किट खरीदने के लिए Rohit Sharma ने बेचा दूध, प्रज्ञान ओझा ने सुनाई संघर्ष के दिनों की दास्तान

भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और प्रज्ञान ओझा वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं। वे 2008 में तत्कालीन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स में टीम के साथी थे। ओझा ने रोहित के संघर्ष के दिनों की दास्तान सुनाई।

New Update
Rohit Sharma, Pragyan Ojha

Rohit Sharma, Pragyan Ojha: Image credit: google

Rohit Sharma, Pragyan Ojha, Mumbai Indians, MI, IPL, IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और प्रज्ञान ओझा वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं। वे 2008 में तत्कालीन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स में टीम के साथी थे। ओझा ने रोहित के संघर्ष के दिनों की दास्तान सुनाई। उन्होंने कहा, "जब मैं पहली बार U-15 राष्ट्रीय शिविर में रोहित से मिला, तो सभी ने कहा कि वह एक बहुत ही खास खिलाड़ी है। वहां मैंने उसके खिलाफ खेला और उसका विकेट लिया। रोहित एक खास बॉम्बे लड़का था, ज्यादा बात नहीं करता था, लेकिन आक्रामक था जब वह खेलता था। वास्तव में मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि जब हम एक-दूसरे को नहीं जानते थे तो वह मेरे साथ इतना आक्रामक क्यों था! लेकिन उसके बाद हमारी दोस्ती बढ़ने लगी।" 

बहुत पहले की बात है

ओझा ने कहा, "वह एक मध्यवर्गीय परिवार से था और मुझे याद है कि एक बार जब हमने चर्चा की थी कि क्रिकेट किट के लिए उसका बजट कैसे सीमित था, तो वह भावुक हो गया था। वास्तव में उसने क्रिकेट किट खरीदने के लिए दूध के पैकेट भी बेचे। निश्चित रूप से यह बहुत समय पहले की बात है। अब जब मैं उसे देखता हूं, तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है कि हमारी यात्रा कैसे शुरू हुई और हम कहां पहुंचे।" 

तनाव दूर कर देता था

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्‍य ओझा ने एक और घटना को याद किया जिसने उन्हें रोहित के साथ अपने बॉड को मजबूत करने में मदद की। "जब तक रोहित को रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने का मौका मिला, तब तक हम सिर्फ एक-दूसरे को जानते थे। लेकिन हमारी दोस्ती तब बढ़ी जब हम एक कॉमन पॉइंट पर आए। वह एक अच्छा मिमिक था और मुझे वास्तव में ऐसे लोग पसंद हैं जो प्रैंक खेल सकते हैं।" रोहित उनमें से एक है। हम U-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का दबाव महसूस करते थे। इसलिए जब भी वह देखता था कि मैं हीट महसूस कर रहा हूं, तो वह कुछ ऐसी नकल करता था जिससे तनाव दूर हो जाता था और चारों ओर हंसी आ जाती थी।"

ये भी पढ़ें: IPL 2023: स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते Ben Stokes, शुरुआत में नहीं करेंगे गेंदबाजी

ये भी पढ़ें: IPL 2023: धोनी सबसे अनुभवी तो राणा और मार्करम पहली बार संभालेंगे कमान

Latest Stories