World Cup Squad: BCCI की मनमानी-ईशान किशन आउट, केएल राहुल की एंट्री

मौजूदा आईपीएल 2024 में इस बात की चर्चा है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में कौन जगह बनाएगा। यह आश्चर्य की बात है कि इशान किशन पर विचार नहीं किया जा रहा है, जबकि केएल राहुल का इस स्क्वाड मे नाम जो कि चोट से वापसी कर रहे थे.

New Update
kl
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईपीएल 2024 ज़ोरो शोरों से चल रहा है लेकिन इस बीच टी20 विश्व कप 2024 पर बहुत बड़ी चौका देने वाली अपडेट सामने आई है. टी20 विश्व कप के परिप्रेक्ष्य से देखा जाए तो भारतीय टीम मे विकेटकीपर बल्लेबाज की समस्या बनी हुई हैं और यह समस्या सिर्फ विकेटकीपर तक सीमित नहीं है, कौन करेगा भारतीय टीम के लिए ओपनिंग? किस युवा को मिलेगा मौका? कौन से दिग्गज खिलाड़ी होंगे टीम के साथ मौजुद? इन सभी सवालों का जवाब निरभर करते है आईपीएल में खिलाडियों के प्रदर्शन पर.

 


टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से जुड़ी एक ऐसी 20 सदस्य की स्क्वाड सामने आई है जो दर्शाता है की बीसीसीआई किस खिलाड़ी को मौका देने का सोच रही है और कौन से खिलाड़ी वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हैं. चौका देने वाली बात ये है कि मयंक यादव, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी जिनका नाम विश्व कप के लिए सामने आ रहा था इन खिलाड़ियों का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं, और कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका अभी तक आईपीएल में प्रदर्शन खास नहीं रहा है लेकिन फिर भी उन्हें इस स्क्वाड में जगह मिली है.

India's probable squad for the T20 World Cup 2024: रोहित, कोहली, जयसवाल, गिल, सूर्या, रिंकू, हार्दिक, पंत, राहुल, सैमसन, जडेजा, दुबे, अक्षर, कुलदीप, चहल, बिश्नोई, बुमरा, सिराज, अर्शदीप और अवेश।


इस स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन, केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका मिला है. संजू सैमसन(Sanju Samson) की फॉर्म आईपीएल में बहुत कमाल की रही है उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी और बल्लेबाज़ी में अहम भूमिका निभाई हैं. 7 मैच में संजू सैमसन अब तक 276 रन बना चुके हैं 55 की औसत के साथ जहां पर उन्होंने तीन अर्धशतक भी इस सीजन में जड़ दिए हैं. वही ऋषभ पंत जो 15 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे थे आईपीएल में उनकी शुरुआत धीमी जरूर हुई थी लेकिन उन्होंने भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए अहम परियां खेली हैं. इस आईपीएल में अब तक ऋषभ पंत दो अर्धशतक जड़ चुके हैं और अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. 

हालाँकि इसमें केएल राहुल का इस स्क्वाड मे नाम जो कि चोट से वापसी कर रहे थे लेकिन अब तक आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं और उनके स्ट्राइक रेट पर भी सवाल है, वही इशान किशन जो मुंबई इंडियंस के लिए बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं उनको इस स्क्वाड में मौका नहीं दिया गया है. हाल ही में बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची जारी की थी उसमे भी ईशान किशन का नाम शामिल नहीं किया गया था. यह साफ़ दर्शाता हैं की बीसीसीआई फिलहाल ईशान किशन को मौका देने की नहीं सोच रही हैं.

Also Read:-

ऋषभ पंत का कीपिंग में कमाल, गुजरात टाइटन्स के लिये बने काल

GT vs DC: दिल्ली के गेंदबाजों के हावी होने से गुजरात 89 रन पर ऑलआउट

T20 World Cup: कोहली और रोहित ओपनिंग करेंगे, गिल-जायसवाल कौन टीम में?

RIYAN PARAG की हुई वर्ल्ड कप में एंट्री, ये खिलाड़ी जाएगा बाहर?

 

 

Latest Stories