15 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। यह मुंबई का इस टूर्नामेंट में दूसरा खिताब है। कप्तान श्रेयस अय्यर की नेतृत्व क्षमता और टीम की एकजुटता ने पूरे टूर्नामेंट में मुंबई को मजबूत बनाए रखा। सेमीफाइनल में बड़ौदा को हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
BCCI President Mr. Roger Binny hands over the trophy to Mumbai Captain Shreyas Iyer 👏👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 15, 2024
Congratulations to Mumbai on winning the Syed Mushtaq Ali Trophy 2024-25 🏆
Scorecard - https://t.co/4J8WAjUsK9#SMAT | @IDFCFIRSTBank | @ShreyasIyer15 | @MumbaiCricAssoc pic.twitter.com/sESEonvYNd
फाइनल में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174/8 रन बनाए, जिसमें रजत पाटीदार ने 40 गेंदों में नाबाद 81 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि, उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। वेंकटेश अय्यर ने 9 गेंदों में 17 और हरप्रीत सिंह भाटिया ने 23 गेंदों में 15 रन जोड़े। मुंबई के गेंदबाजों, खासकर शार्दुल ठाकुर, ने शुरुआती झटके देकर मध्य प्रदेश को 200 का आंकड़ा छूने से रोक दिया।
आसानी से मुंबई ने लक्ष्य का किया हासिल
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 17.5 ओवर में 180/5 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 6 गेंदों में 10 रन और अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 9 गेंदों में 16 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में 48 रनों की अहम पारी खेली। अंत में सूर्यांश शेडगे ने 15 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
मुंबई का घरेलू क्रिकेट में दबदबा हमेशा से ही प्रभावशाली रहा है। टेस्ट, वनडे और टी-20 प्रारूप में उसने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं। रणजी ट्रॉफी के 42 खिताब, ईरानी कप के 15 खिताब और विजय हजारे ट्रॉफी के 4 खिताब के साथ मुंबई ने खुद को भारतीय घरेलू क्रिकेट का बादशाह साबित किया है। अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का दूसरा खिताब जीतकर मुंबई ने अपनी इस बादशाहत को और मजबूत कर दिया है।
READ MORE HERE :
Travis Head Hundred: भारतीय टीम के फिर से सिरदर्द बना हेड, शतक लगाकर गाबा में दिखाया जलवा
Mohammed Siraj Injury Upload: मैच के दौरान चोटिल हुए सिराज, गंभीर चोट की आशंका?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।