क्या है गलती से खरीदे हुए SHASHANK SINGH की मेहनत की कहानी? PBKS IPL

पंजाब के लिए 2024 की आईपीएल में शशांक सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। लेकिन गलती से खरीदे हुए इस खिलाड़ी की कहानी भी आपके रोंगटे खड़े करके रख देगी।

New Update
WhatsApp Image 2024-04-27 at 01.59.26.jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 IPL 2024 में हमें काफी उभरते हुए सितारे देखने को मिले हैं इनमें से ही एक नाम छत्तीसगढ़ से आने वाले Shashank Singh का है। शशांक ने सीजन में PUNJAB KINGS को कहीं शानदार परियों में बल्लेबाजी की बदौलत मुकाबले में वापस लाने का कार्य किया है। वहीं पंजाब को अपने सीजन में मिली तीसरी जीत जो कोलकाता के सामने आई है वहां शशांक ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन क्या है शशांक सिंह की मेहनत की कहानी कैसे इस 32 साल के गलती से खरीदे हुए खिलाड़ी ने आईपीएल की सर जमीन तक दस्तक दी। 


शशांक का जन्म 21 नवंबर 1991 में छत्तीसगढ़ में हुआ था। शशांक ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत 2015 में मुंबई के लिए खेलते हुए की थी। मुंबई के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए शशांक को ज्यादा मौके नहीं मिले। इसके बाद शशांक ने अपना डोमेस्टिक क्रिकेट का कैरियर छत्तीसगढ़ की टीम से आगे जारी किया। शशांक छत्तीसगढ़ को अपने डोमेस्टिक क्रिकेट के इतिहास में मुंबई जैसी ताकतवर टीम के सामने पहली जीत दिलवाने में स्टार खिलाड़ी रहे थे। जहां पर बल्ले से शशांक ने 154 की पारी खेली तो इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए शशांक ने 10 ओवर में पांच विकेट ली और सिर्फ 20 रन दिए थे। 
डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस के बाद शशांक सिंह का नाम आईपीएल के गलियारों में गुंजा जहां सबसे पहले, 2017 की आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली की टीम ने शशांक को अपनी स्क्वाड में शामिल किया। यहां उन्हें खेलने के लिए एक भी मुकाबला नहीं मिला। 

इसके पश्चात शशांक सिंह को 2019 से 2021 तक 3 साल के लिए राजस्थान रॉयल्स की स्क्वाड में जगह मिली। लेकिन यहां भी शशांक को खेलने के लिए एक भी मुकाबला नहीं मिला। फिर 2022 के आईपीएल में शशांक सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद में अपनी स्क्वाड में मौका दिया। जहां शशांक सिंह ने 10 मुकाबले खेले जिसमें पांच बार बल्लेबाजी करते हुए शशांक ने केवल 69 रन बनाए। 

2022 के खराब आईपीएल के सीजन के बाद शशांक को 2023 में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। लेकिन 2024 की आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने एक गलती की जिसने शशांक सिंह की जिंदगी को बदल कर रख दिया। 
दरअसल में इस ऑप्शन के दौरान पंजाब किंग एस मध्य प्रदेश के 21 साल के शशांक सिंह को खरीदना चाहती थी। लेकिन ऑप्शन के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के 32 साल के इस शशांक सिंह को खरीद लिया। जो कि उसे समय पर तो पंजाब किंग्स की एक गलती बताई जा रही थी। लेकिन जैसा प्रदर्शन शशांक सिंह ने 2024 के आईपीएल में पंजाब के लिए किया है, इसके बाद पंजाब ऐसी गलती हर एक आईपीएल ऑक्शन में करना चाहेगा 


2024 के आईपीएल में कुल 9 मुकाबले में शशांक ने पंजाब के लिए सबसे सर्वाधिक 263 रन बनाए हैं। जिसमें शशांक सिंह ने नंबर 56 पर बल्लेबाजी करते हुए दो बार ना बात अर्धशतक भी बनाया है। शशांक सिंह ने इस आईपीएल में कुल 65 के औसतन स्कोर और 182 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 

WhatsApp Image 2024-04-27 at 02.30.31.jpeg


ऐसे में यह देखना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा शशांक सिंह को क्या जल्दी भारतीय क्रिकेट टीम में मौका दिया जाएगा या फिर नहीं। 

KKR VS PBKS HIGHLIGHT- PBKS की ऐतिहासिक जीत, अब होगी आईपीएल में वापसी

BCCI देगा PLAYERS को करोड़ो की कमाई- यह है नया PLAN! RANJI TROPHY

VIRAT KOHLI ने RCB फैंस के लिए दिया ये खास मैसेज!

INDIA को T20 WORLD CUP में हारने की PAKISTAN ऐसे कर रहा है तैयारी

#Punjab Kings #IPL 2024 #Shashank Singh
Latest Stories