पठान भी हुआ रिंकू सिंह का दीवाना... रातों-रात वायरल हुआ Shah Rukh Khan का ट्वीट

Rinku Singh की पारी देखने के बाद Shah Rukh Khan ने भी उनके लिए ट्वीट किया है। रिंकू ने गुजरात के खिलाफ लगातार 5 छक्के लगाकर शानदार जीत दिलाई।

New Update
Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan, Image IPL/BCCI

आईपीएल सिर्फ 3 चीजों पर चलता है Entertainment.. Entertainment और Entertainment... फिलहाल इस लीग का सबसे बड़ा Entertainment रिंकू सिंह हैं। रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ Rinku Singh वो कर दिखाया, जिसका सपना देखना भी मुश्किल है। आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर रिंकू नाइट राइडर्स के असली बाजीगर बन गए। 

रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेली। आखिरी 7 गेंदों में उन्होंने 40 रन बनाए। रिंकू की मैच जिताऊ पारी देखने के बाद शाहरुख खान भी खुद नहीं रोक पाए। किंग खान ने सोशल मीडिया पर अपने स्टार खिलाड़ी पर दिल खोलकर प्यार लुटाया। 

ये भी पढ़ें- मैच जिताऊ पारी के बाद बोले Rinku Singh, सिर्फ छक्के मारने की कोशिश की

Rinku Singh

वायरल हुआ पठान का ट्वीट 

शाहरुख खान ने रिंकू सिंह की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''झूमे जो रिंकू… आगे लिखा मेरा बेबी, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर आप लोग भी शानदार हैं। पूरी टीम को बधाई।'' 

शाहरुख के इस ट्वीट पर रिंकू सिंह ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा- ''शाहरुख सर यार... आपके इस सपोर्ट के लिए बहुत सारा प्यार।''

रणवीर सिंह ने भी केकेआर के खिलाड़ी के लिए ट्वीट कर लिखा- ''रिंकू... रिंकू... रिंकू... रिंकू... ये क्या था।''

ये भी पढ़ें: IPL के बीच ICC ने तीन खिलाड़ियों पर की कार्रवाई, KKR के बॉलर पर लगा 2 मैच का बैन

कैसे पलटा मैच

आखिरी 8 गेंदों में कोलकाता को 39 रनों की दरकार थी। 19वें ओवर की 5वी गेंद पर रिंकू सिंह ने छक्का और छठी गेंद पर चौका जड़ दिया। 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी। टीम को आखिरी 5 गेंदों में जीत के लिए 28 रनों की दरकार थी। इसके बाद शुरू हुआ रिंकू का शो। उन्होंने आखिरी ओवर फेंकने आए यश दयाल की 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ दिए और अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। मैच के बाद रिंकू ने कहा कि उन्हें मैच जीतने का भरोसा था।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आने वाले रिंकू सिंह ने अब तक खेले 20 आईपीएल मैचों में 25 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से कुल 349 रन बनाए हैं। 18 पारियों में वह 18 छक्के जड़ चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: GT vs KKR: केकेआर ने जीती हारी हुई बाजी, Rinku Singh ने लगातार 5 छक्के लगाकर लूटी महफिल

Latest Stories