फिर होगी रिंकू और यश दयाल की टक्कर, पहली UP Cricket League कल से शुरू
इस बार के IPL 2023 का सबसे बड़ा पल तो आपको याद ही होगा, जब रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने यश दयाल (Yash Dayal) के एक ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए अपनी टीम KKR को असंभव नजर आ रही जीत दिला दी। अब दोनों की भिड़ंत एक बार फिर देखने को मिलेगी।