GT vs KKR: केकेआर ने जीती हारी हुई बाजी, Rinku Singh ने लगातार 5 छक्के लगाकर लूटी महफिल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 13वां मुकाबला खेला गया। घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए।

New Update
Kolkata Knight Riders

Kolkata Knight Riders: Image credit: IPL

GT vs KKR, Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders, Venkatesh Iyer, Nitish Rana, Rinku Singh: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 13वां मुकाबला खेला गया। घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। विजय शंकर (Vijay Shankar) 24 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 207 रन बना दिए और 3 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया। रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 48 रन जड़ दिए। आखिरी ओवर में रिंकू ने 5 छक्के लगाए।

केकेआर की खराब शुरुआत

205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही टीम को पहला झटका लगा। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए। शमी ने उन्हें यश दयाल के हाथों कैच आउट कराया। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर KKR का दूसरा विकेट गिरा। एन जगदीसन ने 8 गेंदों पर 6 रन बनाए। साई सुदर्शन की जगह प्लेइंग 11 में आए जोशुआ लिटिल की गेंद पर अभिनव मनोहर ने जगदीसन का कैच लपका। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतिश राणा के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हुई। 

केकेआर के लिए तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी

111* - सौरव गांगुली और चेतेश्वर पुजारा बनाम आरआर, कोलकाता, 2010
110 - रॉबिन उथप्पा और नितीश राणा बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2019
105 - गौतम गंभीर और इयोन मोर्गन बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2013
102 - सौरव गांगुली और डेविड हसी बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, 2008
100 - वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा बनाम जीटी, अहमदाबाद, आज

राशिद खान ने ली हैट्रिक

14वें ओवर की पहली गेंद पर केकेआर का तीसरा विकेट गिरा। कप्तान राणा 29 गेंदों पर 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर शमी ने उनका कैच पकड़ा। कप्तान के जाते ही अय्यर भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। 16वें ओवर की 5वीं गेंद पह वह भी अपना विकेट खो बैठे। अल्जारी जोसेफ को बड़ा शॉट लगाने का प्रयास कर रहे अय्यर शुभमन गिल को कैच दे बैठे। अगले ही ओर की पहली गेंद पर कप्तान राशिद खान ने आंद्रे रसेल (1 रन) को चलता किया। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर राशिद ने केकेआर को एक और झटका दिया। आते ही बड़ा शॉट लगाने का प्रयास कर रहे सुनील नरेन (0) जयंत यादव को कैच थमा बैठे।

नहीं चला शार्दुल का बल्ला

अगली ही गेंद पर राशिद खान ने इस सीजन की पहली हैट्रिक (rashid khan hattrick) अपने नाम की। ओवर की तीसरी गेंद पर गुजरात के कप्तान ने शार्दुल ठाकुर को एलबीडल्यू आउट किया। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले लॉर्ड इस मुकाबले में खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद भी रिकूं सिंह ने अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 21 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 1 चौका जड़ा। वहीं उमेश यादव 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। यश दयाल के इस ओवर में रिंकू ने 5 छक्के लगा दिए।

ये भी पढ़ें: जमकर बोला 3D प्लेयर Vijay Shankar का बल्ला, केकेआर से सामने 205 रन का लक्ष्य

ये भी पढ़ें: IPL के बीच ICC ने तीन खिलाड़ियों पर की कार्रवाई, KKR के बॉलर पर लगा 2 मैच का बैन

Latest Stories