सैमसन ने दिया सेलेक्टर्स को जवाब, सैमसन खेलेंगे T20 WORLD CUP

टी20 विश्व कप के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज की रेस में केएल राहुल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन तीनो हैं | लेकिन सैमसन के ज़बरदस्त फॉर्म को सेलेक्टर्स कैसे इग्नोर कर सकते है, यह है बड़ा सवाल |

author-image
By Priyanshu navani
New Update
SAM
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सैमसन ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ एक ऐसी शानदार पारी खेली जिसके बाद उनसे सभी लोग काफी प्रभावित हुए हैं, और इस पारी से संजू ने टी20 विश्व कप खेलने के लिए चयनकर्ताओं का दरवाजा खट खटाया है | लेकिन टी20 विश्व कप के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज की रेस में केएल राहुल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन तीनो हैं |

SAMSON की शानदार पारी

शनिवार को जब राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स का मुकाबला खेला जा रहा था, उस मैच में RR 197 रनों का लक्ष्य का पीछा कर रही थी | इस चेज़ में राजस्थान ने जल्दी ही 3 विकेट गावा दी थी | लेकिन वहां से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एक कप्तानी पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जीतवा दिया था, सैमसन ने इस पारी में 33 गेंद खेली और लगभग 215 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बना दिये, कुलमिला के इस पारी में सैमसन ने 7 चौके और 4 चक्के लगाए थे |

पंत दे रहे हैं सैमसन को टक्कर

T20 WORLD CUP की रेस में सैमसन और पंत बराबर ही चल रहे हैं क्योंकि दोनों लगातार अपनी टीमों के लिए लगातार रन बना रहे है, ऋषभ पंत ने इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक 10 मैच में 160.61 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाये है, वही सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 9 मैच खेले हैं और उन्होंने 161.09 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं | अब ऐसे में दोनों में से कौन टी20 वर्ल्ड कप में जगह बना पाएगा ये है बड़ा सवाल |

राहुल है सैमसन से आगे?

केएल राहुल जो ज़्यादातर टीम इंडिया के प्लान में हमेशा होते हैं, वो सूत्रों के अनुसार इस साल भी T20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स की नज़र मैं है, जहा सेमसन से ऊपर राहुल को कंसीडर किया जा रहा है | जब की T20 वर्ल्ड कप्स में राहुल का प्रदर्शन आजतक बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा है | लेकिन सैमसन के इस फॉर्म को सेलेक्टर्स कैसे इग्नोर कर सकते है, यह है बड़ा सवाल |

 

READ MORE HERE :-
युवराज ने बताया इंडिया का SQUAD

KKR VS PBKS HIGHLIGHT- PBKS की ऐतिहासिक जीत, अब होगी आईपीएल में वापसी

क्या है गलती से खरीदे हुए SHASHANK SINGH की मेहनत की कहानी? PBKS IPL

PBKS को ऐतिहासिक मुकाबला जितवाने के बाद बोले SHASHANK SINGH VS KKR

Latest Stories