R Ashwin को ड्रॉप करने पर भड़के Ponting, कहा 'टीम सिर्फ पहली पारी के लिए चुनी है'

ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (Travis Head) के शतक और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के अर्धशतक की मदद से 3 विकेट पर 327 रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

author-image
By Puneet Sharma
Image Credit ICC

Image Credit ICC

New Update

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच आज से  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुक़ाबले की शुरुआत हो गई। पहले दिन की समाप्ति पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (Travis Head) के शतक और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के अर्धशतक की मदद से 3 विकेट पर 327 रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का शिकंजा इस मैच में कस दिया है। 

ये भी पढ़ेंः WTC Final: पहले दिन खराब शुरुआत से उबरकर, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत बनाई

टीम इंडिया के गेंदबाज आखिरी दो सेशन में बिल्कुल बेअसर रहे और विकेट के लिए तरसते दिखे। गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को अश्विन की कमी भी खली। एक अतिरिक्त सीमर को खिलाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को बाहर करने का निर्णय लिया। रोहित के इस फैसले की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कड़ी आलोचना की। पोंटिंग ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारत ने केवल पहली पारी के लिए टीम चुनी है। 

ये भी पढ़ेंः WTC Final: KS Bharath ने पकड़ा ऐसा कैच, कायल हो ICC ने किया वीडियो शेयर

रोहित पर भड़के पोंटिंग 

image credit bcci

कमेंट्री के दौरान बोलते हुए दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रहे पोंटिंग ने कहा, "भारत इस टेस्ट मैच की पहली पारी में आक्रमण करने के जाल में फंस गया है। दूसरी पारी में अश्विन जडेजा से बेहतर गेंदबाजी करते हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि अश्विन जडेजा से बेहतर गेंदबाज साबित होते, क्योंकि इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी यूनिट में बाएं हाथ के 4 बल्लेबाज खेल रहे हैं।"

ये भी पढ़ेंः WTC Final: R Ashwin प्लेइंग इलेवन से बाहर, सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन

Image Credit ICC

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने आगे कहा "इस कारण से मैं हैरान था कि अश्विन को बाहर रखा गया है। मेरे दिमाग में कोई संदेह नहीं है कि अश्विन ने टेस्ट में जडेजा की तुलना में बहुत बेहतर गेंदबाजी की है। मुझे लगता था कि वो खेलेगा। आपको बड़ा फैसला जो करना था वो ठाकुर और उमेश के बीच में करना था। मैं ठाकुर की ओर जा रहा था क्योंकि वह स्ट्राइक गेंदबाज शमी और सिराज को थोड़ा ब्रेक देने के लिए मेरा वर्कहॉर्स होगा।"

#ROHIT SHARMA #ricky ponting #R Ashwin #IND vs AUS #Travis Head #Steven Smith #wtc final
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe