WTC Final: पहले दिन खराब शुरुआत से उबरकर, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत बनाई

इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीता और ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच शुरू हो गया है। ये मैच इंग्लैंड के द ओवल में 11 जून तक खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीता और ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। 

टीम इंडिया ने इस मैच में अपने स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को ड्रॉप कर दिया और उनकी जगह एक और ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। इसकी वजह ये थी कि टीम मैनेजमेंट को इन कंडीशन में स्पिनर से ज्यादा तेज गेंदबाज को खिलाना बेहतर लगा।

पहले दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने ट्रेविस हेड (Travis Head) के शतक और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के अर्धशतक की मदद से 3 विकेट पर 327 रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। आखिरी 2 सेशन में टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट को तरसते रहे। 

ये भी पढ़ेंः WTC Final: KS Bharath ने पकड़ा ऐसा कैच, कायल हो ICC ने किया वीडियो शेयर

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती झटके के बाद अच्छी साझेदारी 

Image Credit ICC

ओवरकास्ट कंडीशन में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने संभल कर खेलने और पिच पर समय बिताने की रणनीति अपनानी बेहतर समझी। लेकिन कंडीशन का फायदा उठाकर सिराज ने पारी के चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को चलता कर दिया। ख्वाजा अपना खाता भी नहीं खोल सके। उनका कैच केएस भरत ने लिया। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर केवल 2 रन था। 

इसके बाद अनुभवी ओपनर डेविड वार्नर ने नंबर 3 पर खेलने आए मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की। खासकर सलामी बल्लेबाज वार्नर अच्छी लय में नजर आए। ये दोनों साझेदारी को खतरनाक बनाते दिख रहे थे, तभी लंच से पहले शार्दूल ने वार्नर को अपना शिकार बना लिया। उन्हें भारत ने एक और लाजवाब कैच लेते हुए पैवेलियन वापस भेजा। वार्नर ने आउट होने से पहले 43 रनों की पारी खेली। उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए उमेश यादव के एक ओवर में 4 चौके जड़े। 

Image Credit ICC

ये भी पढ़ेंः WTC Final में क्यों काली पट्टी बांध कर उतरी Team India, BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी

लाबुशेन के आउट होने के बाद जमे हेड और स्मिथ 

लंच के बाद मोहम्मद शमी ने जल्द ही मार्नस लाबुशेन को चलता कर टीम इंडिया को खुशी मनाने का एक और मौका दिया। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 76 रन तक पहुंच गया। लगा उस समय लगा कि टीम इंडिया इस मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना लेगी। मगर ऐसा नहीं हो सका, टीम की ये खुशी ज्यादा देर नहीं टिक सकी।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हेड के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने काउंटर अटैक कर आतिशी बल्लेबाजी शुरू दी। वहीं दूसरी ओर स्टीव स्मिथ ने एक छोर पकड़ कर बल्लेबाजी की। दोनों ने टी तक टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों के थोड़े ढीले पड़ने का पूरा फायदा उठाया और ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस ले आए। 

ये भी पढ़ेंः WTC Final: R Ashwin प्लेइंग इलेवन से बाहर, सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन

तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई पकड़ 

Image Credit ICC

टी के बाद भी दोनों बल्लेबाजों ने फिर से अपना जादू बिखेरा, दोनों अंत तक जमें रहे। ट्रेविस हेड ने टी के बाद जहां अपना शतक पूरा किया। तो वहीं दूसरी ओर स्टीव स्मिथ भी दिन की समाप्ति के समय अपने शतक के नजदीक पहुंच गए हैं। पहले दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। पहले दिन के खेल की समाप्ति के समय हेड 146 और स्मिथ 95 रन पर नाबाद हैं।

टीम इंडिया के गेंदबाज आखिरी दो सेशन में बिल्कुल बेअसर रहे और विकेट के लिए तरसते दिखे। यहां तक कि वो दूसरी नई गेंद से भी इस जोड़ी पर कोई प्रभाव नहीं डाल पाए। गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को अश्विन की कमी भी खली। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पहले फील्डिंग का निर्णय इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले दिन के खेल के बाद गलत साबित कर दिया और अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। 

Latest Stories