WTC Final: KS Bharath ने पकड़ा ऐसा कैच, कायल हो ICC ने किया वीडियो शेयर

Team India ने इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। जैसी कि संभावना जताई जा रही थी, इस मैच के लिए टीम इंडिया ने उसी तरह की टीम चुनी है। 

New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

जिस मैच का बहुत दिन इंतजार किया जा रहा था, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वो  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच आखिरकार आज से शुरू हो ही गया।  टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। जैसी कि संभावना जताई जा रही थी, इस मैच के लिए टीम इंडिया ने लगभग उसी तरह की टीम चुनी है। 

टीम इंडिया ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नहीं बल्कि केएस भरत (KS Bharath) का चयन किया। जबकि काफी सारे विशेषज्ञ युवा ईशान किशन (Ishaan Kishan) को चुनने के पक्ष थे। उनका तर्क था कि ईशान में अपने बल्ले से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सुझावों को दरकिनार कर भरत के अनुभव के साथ जाने का निर्णय लिया।  

ये भी पढ़ेंः WTC Final: R Ashwin प्लेइंग इलेवन से बाहर, सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन

भरत का शानदार कैच 

Image Credit ICC

केएस भरत ने अपने कप्तान को निराश भी नहीं किया, उन्होंने मुश्किल पिच पर अच्छी कीपिंग की। जब ख्वाजा के जल्दी आउट होने के बाद वार्नर और लाबुशेन अच्छी साझेदारी कर रहे थे और लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ले जाते हुए नजर आ रहे थे। तभी शार्दूल की गेंद पर लेग साइड में शानदार डाइव लगते हुए कोना भरत ने वार्नर का कैच लेकर उन्हें चलता कर दिया। 

ये भी पढ़ेंः WTC Final में क्यों काली पट्टी बांध कर उतरी Team India, BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी

ICC ने वीडियो किया शेयर  

श्रीकर कोना भरत ने ये कैच लेकर अपने चयन का सही साबित कर दिया। उनके इस बेहतरीन कैच ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है। खुद ICC ने उनके इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में आईसीसी ने लिखा "क्या शानदार कैच है"। इसके अलावा लोग भी उनके इस कैच की तारीफ कर रहे हैं और उनके कैच का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। 

Latest Stories