WTC Final में ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं बड़ा खतरा, Team India को इनसे रहना होगा सावधान

दोनों टीमों के बीच होने वाला WTC Final मैच 7 जून से 11 जून के बीच द ओवल में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के भी रोमांचक रहने की पूरी उम्मीद की जा रही है। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
wtc final

Image Credit ICC

पिछली उपविजेता भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) मुक़ाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच होने वाला WTC Final मैच 7 जून से 11 जून के बीच लंदन, इंग्लैंड (England) के द ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले हर रोमांचक मैच की तरह इस महामुकाबले के भी रोमांचक रहने की पूरी उम्मीद की जा रही है। 

दोनों टीमें काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही हैं। दोनों टीमों के हालिया रिकॉर्ड को देखें तो भारत का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को कम करके नहीं आंका जा सकता है, खासकर इंग्लैंड की परिस्थितियों उसे ज्यादा रास आ सकती हैं। भारत का ये लगातार दूसरा WTC फाइनल है। WTC के पहले एडिशन में भी टीम इंडिया (Team India) फाइनल में पहुंची थी। लेकिन तब उसे फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।  

इस बार ऐसा न हो, इसके लिए उसे सावधान रहना होगा, उसे इस मैच में कोई कोताही नहीं बरतनी होगी। कुछ कंगारू खिलाड़ी टीम इंडिया के चैंपियन बनने के मंसूबों पर पानी फेर सकते हैं। इसलिए टीम इंडिया को इनसे बचकर रहना होगा। ये 5 खतरनाक खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर सकते हैं। । 

ये भी पढ़ेंः WTC Final: शास्त्री, पोंटिंग और अकरम के दावे पर, Rahul Dravid ने रिएक्शन देते हुए कही बड़ी बात

1- स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

m

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बहुत अच्छा है। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को बहुत परेशान किया है, वो हमेशा ही टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हुए हैं। इसकी वजह ये है कि वो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ स्पिन को भी बहुत अच्छा खेलते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई अच्छी पारियां खेली हैं।

एक बार जमने के बाद उन्हें आउट करना बड़ा मुश्किल होता है, इसलिए टीम इंडिया के गेंदबाजों को उन्हें जमने का कोई मौका नहीं देना होगा। हाल ही में उन्होंने काउंटी क्रिकेट भी खेला है, इसलिए वो यहां की कंडीशन से अच्छी तरह वाकिफ भी होंगे। इन बातों को ध्यान में रखकर टीम इंडिया को उनके खिलाफ कारगर रणनीति तैयार करनी होगी। 

ये भी पढ़ेंः IND Vs WI: Team India से रोहित और विराट बाहर, टीम में इन युवाओं की एंट्री

2- मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) 

मार्नस लाबुशेन के पास भले ही स्मिथ जितना अनुभव न हो, लेकिन उनकी प्रतिभा पर किसी को कोई शक नहीं है। उनके पास भी स्मिथ की तरह शानदार तकनीक है। उनका अब तक का करियर रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। वो भी जमने के बाद बड़ी पारियां खेलने की क्षमता रखते हैं। 

अपने अब तक के करियर में उन्होंने सभी को खूब प्रभावित किया है। इसलिए अगर टीम इंडिया ने उन पर जल्दी काबू नहीं पाया तो बड़ा खतरा बनकर उभरेंगे। वो मैच के नतीजे पर भी प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं। इसलिए टीम इंडिया को उनसे भी सावधान रहना होगा, वर्ना उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ेंः WTC Final में ऐसी नजर आ सकती है, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

3- मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) 

k

ऑस्ट्रेलियाई सीमर मिचेल स्टार्क भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। यूं तो सभी लेफ्ट आर्म बॉलर बल्लेबाजों के लिए खतरनाक होते हैं, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड लेफ्ट आर्म सीमर के खिलाफ कुछ ज्यादा ही खराब है। वो ऐसे गेंदबाजों को गुच्छे में विकेट दे देते हैं।

वैसे भी स्टार्क कोई आम गेंदबाज नहीं हैं, उनकी स्विंग होती गेंदों ने दुनियाभर के बल्लेबाजों की नाक में दम करके रखा है। उनकी स्विंग होकर अंदर आती गेंदों पर अच्छे-अच्छे बल्लेबाज तक चकमा खा जाते हैं। इसके अलावा वो कभी-कभी बल्ले से भी खतरनाक रूप अख़्तियार कर लेते हैं। इसलिए टीम इंडिया को उनका तोड़ निकालना होगा, वर्ना वो टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं। 

ये भी पढ़ेंः 'पत्थर पे नहीं लिखा है, Ajinkya Rahane 1 मैच खेलेंगे', Dravid ने उनकी वापसी पर कहा

4- कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) 

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के पास भी अभी ज्यादा इंटरनेशनल अनुभव नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कम समय में ही सभी से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। बात गेंदबाजी की हो या बल्लेबाजी की, ग्रीन को दोनों ही विधाओं में महारत हासिल है। उन्होंने कम समय में ही अपने शानदार खेल से टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ये उनका टेलेंट ही था किआईपीएल में उन्हें खरीदने के लिए होड मच गई और मुंबई इंडियंस ने ऊंची बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से मुंबई की टीम को भी निराश नहीं किया। इसलिए टीम इंडिया को उनसे बचकर रहना होगा, क्योंकि वो मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं । 

ये भी पढ़ेंः 3 खिलाड़ी जिनके लिए आखिरी साबित हो सकता है ये WTC Final, लिस्ट में पहला नाम हैरान कर देगा

5- नाथन लियोन (Nathan Lyon)

Nathan Lyon

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर लियोन ने अपनी घूमती गेंदों पर दुनियाभर के बल्लेबाजों को नचाया है। टीम इंडिया के बल्लेबाज भी उनसे अछूते नहीं रहे हैं, उन्हें भी नाथन ने अपनी गेंदों से खूब परेशान किया है। ऑस्ट्रेलिया के नंबर वन स्पिनर लियोन की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिनर्स में की जाती है।

इस बात की गवाही उनके आंकड़े भी देते हैं, उनका नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी शामिल है। भले ही मैच इंग्लैंड में हो रहा हो, लेकिन अपनी गेंदों से वो यहां भी मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। इसलिए टीम इंडिया को उन्हें नजर अंदाज नहीं करना होगा। 

Latest Stories