WTC Final: शास्त्री, पोंटिंग और अकरम के दावे पर, Rahul Dravid ने रिएक्शन देते हुए कही बड़ी बात

जैसे-जैसे  WTC फाइनल की शुरुआत का समय नजदीक आ रहा है, इस मुक़ाबले को Team India और Australia में से कौन इसे जीतेगा, इसको लेकर सभी विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। 

New Update
Image Credit BCCI

Image Credit BCCI

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच  (WTC Final) 7 जून से शुरू हो जाएगा। ये मुक़ाबला 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। जैसे-जैसे  WTC फाइनल की शुरुआत का समय नजदीक आ रहा है, इस मुक़ाबले को टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में से कौन इसे जीतेगा, इसको लेकर सभी विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। 

कई विशेषज्ञों जिनमें रवि शास्त्री, रिकी पोंटिंग और वसीम अकरम भी शामिल हैं, इन्होंने ऑस्ट्रेलिया को इस फाइनल मैच में अपनी "फेवरेट टीम" बताया है। इन विशेषज्ञों के इस दावे पर भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस तरह के दावों को खारिज कर दिया है। उनका मानना है कि जो टीम 5 दिन अच्छा खेलेगी, वही खिताब जीतेगी। 

ये भी पढ़ेंः 3 खिलाड़ी जिनके लिए आखिरी साबित हो सकता है ये WTC Final, लिस्ट में पहला नाम हैरान कर देगा

द्रविड़ का रिएक्शन 

Image Credit BCCI

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा "जो कुछ भी होगा, वह अगले 5 दिनों में होगा। उससे पहले जो कुछ भी होता है, जो कुछ भी इससे पहले और इसके बाद में कहा जा रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कौन पसंदीदा है, कौन नहीं है ... ये दो अच्छी टीमें हैं जो खेल रही हैं। दोनों टीमों के पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे बहुत अच्छी उम्मीद है कि अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, अगर हम 20 विकेट ले सकते हैं और रन बना सकते हैं, तो मुझे विश्वास है कि हम इस फाइनल मैच को जीत सकते हैं। शायद, हमारा प्रचार न करना अच्छी बात है।" 

ये भी पढ़ेंः  WTC Final में ऐसी नजर आ सकती है, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

image credit bcci

द्रविड़ ने लंबे समय से टीम इंडिया द्वारा कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने पर कहा, "बिल्कुल नहीं, हम आईसीसी ट्रॉफी जीतने की कोशिश के मामले में कोई दबाव महसूस नहीं करते हैं। बेशक, ऐसा करना अच्छा होता होगा। आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में सक्षम होना अच्छा है। लेकिन साथ ही, चीजों के संदर्भ में, आप इसे देखते हैं और आप देखते हैं कि यह 2 साल के काम की रिजल्ट है, बहुत सी सफलताओं का नतीजा  है जो आपको यहां तक लाया है।" 

इसके बाद 'द वाल' द्रविड ने कहा "इससे बहुत सारी सकारात्मकताएं मिलती हैं, देखें कि आप तालिका में कहां खड़े हैं, ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना, यहां (इंग्लैंड में) सीरीज ड्रा करना। बहुत प्रतिस्पर्धी होने के कारण, यह टीम पिछले 5-6 वर्षों में दुनिया भर में खेली है।  सिर्फ इसलिए हमें खारिज नहीं कर सकते कि हमारे पास आईसीसी ट्रॉफी नहीं है। जो हमने हासिल किया है, वो वास्तव में बड़ी चीज है।"

ये भी पढ़ेंः 'पत्थर पे नहीं लिखा है, Ajinkya Rahane 1 मैच खेलेंगे', Dravid ने उनकी वापसी पर कहा

दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया को बताया था फेवरेट 

m

रवि शास्त्री से जब पूछा गया, तो भारत के पूर्व कोच ने स्वीकार किया कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) कागज पर प्रबल दावेदार है। इसी तरह रिकी पोंटिंग ने भी अपने देश का पक्ष लिया और साथ ही यह भी बताया कि भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तुलना में IPL 2023 सीजन के बाद थोड़े थके हुए होंगे, जो एकदम तरोताजा होकर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसी तरह वसीम अकरम ने भी खिताब के लिए अपनी फेवरेट टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम को चुना।

Latest Stories