RCB VS SRH FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

आज मैच खेला जाएगा आरसीबी और हैदराबाद के बीच में तो आईए देखते हैं क्या कहती है पिच रिपोर्ट क्या है खिलाड़ियों के रिकार्ड्स और क्या हो सकती है आपकी फेंटेसी टीम

author-image
By Rahul Faujdar
New Update
dream11
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज का मैच खेला जाएगा एसआरएच वर्सेस आरसीबी के बीच में आखरी बार जब यह दोनों टीमें बीड़ी थी तो दोनों टीमों ने मिलकर 549 रन बना दिए थे जो की एक मैच में सबसे ज्यादा स्कोर है दोनों ही टीमों की बैटिंग बहुत खतरनाक है वैसे तो आरसीबी का इस आईपीएल का सफर खत्म हो चुका है लेकिन फिर भी वह अपनी इज्जत बचाने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगी और एक अच्छा प्रदर्शन देना चाहेगी इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं की कौन से वह प्लेयर्स है जिन्हें आपको अपनी फेंटेसी टीम में पिक करना बहुत जरूरी है 

पहले बहुत जरूरी पिक होंगे आपके लिए विराट कोहली जिस तरीके से विराट कोहली ने इस पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया है उनको आप अपनी टीम से नहीं हटा सकते क्यों क्योंकि वह कंसिस्टेंट भी बहुत है तो इस कंसिस्टेंसी को नजर में रखते हुए इस मैच में भी आप उनसे एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हो 

दूसरी पिक होंगे ट्रेवल्स हेड क्योंकि जिस तरीके से वह T20 फॉर्मेट में भी t10 खेल रहे हैं और आते ही आतिशबाजी बल्लेबाजी कर रहे हैं उनको भी अपनी टीम में आप जरुर रखिएगा

तीसरी पिक होंगे क्लासेन क्योंकि वह सिर्फ बैटिंग से ही नहीं आपको विकेट कीपिंग से भी काफी अच्छे पॉइंट्स दे सकते हैं और जिस तरीके से बैटिंग इस टूर्नामेंट में कर रहे हैं इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी क्लासेन ही है

चौथी पिक होंगे अभिषेक शर्मा क्योंकि जिस तरीके से पावर प्ले का इस्तेमाल कर रहे हैं अभिषेक शर्मा वह काबलिय तारीफ है और कल भी हो सकता है कि आपको सिर्फ पावरप्ले में ही वह अच्छे खासे फेंटेसी पॉइंट्स दे दें

अभी तक इन दोनों टीमों के बीच 24 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 13 मैच हैदराबाद में जीते हैं जबकि 10 मैच आरसीबी ने जीते हैं वही एक मैच जो रिजल्ट में रहा है

Pitch report -

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है। ऐसे में अगर फिर से हाईस्कोरिंग मैच देखने के लिए मिले तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। हैदराबाद ने जो 277 रनों का बड़ा स्कोर इस साल के आईपीएल में खड़ा किया था, वो इसी मैदान पर आया था।

SMALL LEAGUE TEAM FOR DREAM11

d

READ MORE HERE:

गुजरात टाइटंस के खिलाफ Rishabh Pant की धमाकेदार वापसी!

Rishabh Pant और Axar Patel ने GT को फोड़ा, वर्ल्ड कप की जगह करी पक्की!

क्या KL RAHUL TEAM INDIA को कर देंगे, T20 WORLD CUP में बर्बाद?

IPL 2024: क्यों बुमराह से बेहतर है हर्षल पटेल?

Latest Stories