Table of Contents
RCB vs DC Match Highlights WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs DC) को 9 विकेट से रौंद डाला है। यह आरसीबी की लगातार चौथी हार है, वहीं दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल में अपने पहले स्थान को और मजबूत बना लिया है। शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और जेस जोनासेन के जादू से दिल्ली ने 27 गेंद शेष रहते यह मैच जीत लिया है।
इस मैच में पहले खेलते हुए RCB की टीम स्कोरबोर्ड पर केवल 147 रन ही लगा पाई थी। बेंगलुरु की टीम को यहां तक पहुंचाने में एलिस पेरी का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 47 गेंद में नाबाद 60 रन बनाए थे। वहीं राघवी बिष्ट ने भी 33 रनों का योगदान दिया था।
RCB vs DC मैच की पूरी हाइलाइट्स:
RCB vs DC मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। RCB को पहले बैटिंग का न्योता मिला और उसने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 147 रन लगाए। जब दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य का पीछा करने आई तो कप्तान मेग लैनिंग इस बार केवल 2 रन बनाकर आउट हो गईं।
कप्तान लैनिंग के आउट होने के बाद शेफाली वर्मा और जेस जोनासन ने RCB के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। दोनों ने मिलकर 145 रन जोड़े। एक तरफ शेफाली ने 43 गेंद में 80 रनों की तूफानी पारी खेली, दूसरी ओर जेस जोनासेन ने 38 गेंद में 61 रन बनाए।
RCB vs DC मैच में चला शेफाली वर्मा का जादू
शेफाली वर्मा इस टूर्नामेंट में लगातार तूफानी बैटिंग करती दिखी हैं। वो महज 43 गेंदों में 80 रन बनाकर दिल्ली की गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटीं। उन्होंने इस पारी में 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। वो अब तक WPL 2025 सीजन में 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बना चुकी हैं। ये 180 रन इसलिए खास हैं क्योंकि वो इस सीजन 150 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रही हैं।
WPL 2025 की Points Table बदली
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के अब कुल 10 अंक हो गए हैं और नेट रन-रेट के मामले में भी वो अन्य टीमों से बहुत आगे निकल गई है। दूसरे नंबर पर अभी मुंबई इंडियंस है, वहीं RCB लगातार चार हार झेलने के बाद अब तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई है। यूपी वॉरियर्स की टीम तीसरे स्थान पर आ गई है, वहीं गुजरात जायंट्स अब भी आखिरी स्थान पर है।
Read More Here:
सेमीफाइनल में अब इस टीम से भिड़ेगी South Africa, इंग्लैंड के खिलाफ जीत से हासिल किया टॉप स्थान
इन 4 टीमों ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बनाई जगह, जानें कब किसकी किससे होगी भिड़ंत
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।