/sportsyaari/media/media_files/2025/02/02/7uP4ZRubmLGcV8Js3rJ6.png)
Piyush Chawla !
भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी पीयूष चावला ने स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की तैयारियों से लेकर सूर्यकुमार यादव के फॉर्म और जसप्रीत बुमराह की टीम में अहमियत को लेकर बात की हैं।
जसप्रीत बुमराह को लेकर क्या बोला?
जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि “जसप्रीत बुमराह का कोई भी रिप्लेसमेंट नहीं हैं।” उन्होंने आगे बताया कि “अगर उनकी जगह किसी को चुनना हो तो इस टूर्नामेंट के लिए मोहम्मद सिराज को मौक़ा मिलेगा।” उन्होंने बताया कि “इस वक़्त जसप्रीत बुमराह की जगह वनडे सीरीज में हर्षित राणा को मौक़ा मिला है लेकिन अगर मेरी मानी जाए तो मैं मोहम्मद सिराज को मौक़ा दूंगा।”
जसप्रीत बुमराह के न होने से होगा नुकसान, कौन होगा ट्रम्प प्लेयर?
पीयूष चावला ने बताया कि अगर “जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं होते है तो भारतीय टीम को नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं।” उन्होंने आगे बोला कि “भारतीय टीम के पास अच्छे विकल्प है लेकिन मोहम्मद शमी चोट के बाद वापसी कर रहे है, सिराज कही थके हो सकते है और अर्शदीप सिंह को वनडे का इतना अनुभव नहीं हैं।”
इस टूर्नामेंट के लिए भारत के ट्रम्प प्लेयर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा “वनडे क्रिकेट में 11 से 40 ओवर का पेज काफी अहम होता हैं और इसी कारण कुलदीप यादव एक अहम खिलाड़ी होने वाले हैं। उनके पास मिडल आर्डर में विकेट चटकाने की काबलियत है और टॉप आर्डर के ऊपर भी काफी निर्भर करेगी भारतीय टीम।”
रणजी ट्रॉफी को लेकर रखी राय
पीयूष चावला ने रणजी ट्रॉफी को लेकर कहा कि “रणजी ट्रॉफी एक अहम टूर्नामेंट है जो हम सभी लोगो को जरुर खेलना चाहिए। सभी को लगता है कि ये काफी आसान टूर्नामेंट है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं। इसी कारण आपको एन्जॉय करते हुए खेलना चाहिए क्योंकि लंबा सीजन और आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
विराट कोहली के फॉर्म को लेकर कसा तंज:
विराट कोहली के फॉर्म और उनके बल्ले से रन नहीं निकलने पर पीयूष चावला ने कहा कि “एक बबंदा जो 30000 रन बनाकर बैठा है वें बॉल जज करने में गलती नहीं कर सकता है बस पेज की बात है और वें रन बनाते हुए हमे जरुर नज़र आने वाले हैं।
रोहित शर्मा के साथ किसे करनी चाहिए पारी की शुरुआत:
रोहित शर्मा के लिए ओपनिंग के जोड़ीदार के बारे में बात करते हुए पीयूष चावला ने कहा कि “इसमें अब कोई भी सवाल नहीं है, शुभमन गिल टीम के उपकप्तान है और वें ही ओपनिग करते हुए नज़र आने वाले हैं। उन्होंने आगे बोला कि “ये किसी के साथ नाइंसाफी नहीं है शुभमन गिल अभी अच्छे फॉर्म में हैं और वें लगातार अच्छा खेल रहे हैं।
किन स्पिनर को मिलेगा मौक़ा?
पीयूष चावला ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाजों को लेकर कहा कि “ भारतीय टीम 3 स्पिनर को मौक़ा डे सकती है और इस लिस्ट में अक्षर पटेल होंगे जो अभी अच्छा कर रहे है, दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव होंगे और तीसरे स्पिनर रविंद्र जडेजा होने वाले हैं।”
मयंक यादव और शिवम दुबे के मामले में रखी अपनी राय:
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मुकाबलें में हर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह कनक्शन सब्स्टीट्यूट की रूप में मौक़ा मिला था जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। इसको लेकर पीयूष चावला ने कहा कि “ये फैसला तो मैच रेफरी का था लेकिन अगर लाइक तो लाइक रिप्लेसमेंट की बात की जाए तो ऐसा तो नहीं था।”
कौन करेगा सेमीफाइनल के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई:
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टॉप 4 टीम के बारे में बात करते हुए पीयूष चावला ने भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को चुना है। भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि “ भारत के स्क्वाड में 4 स्पिनर है और हम प्लेइंग 11 में 3 स्पिनर को खेलते हुए देख सकते हैं। इसके बाद 2 तेज़ गेंदबाज़ होंगे, जसप्रीत बुमराह फिट होते है तो वें खेलेंगे अगर वें फिट नहीं होते है तो अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को मौक़ा मिलेगा। इसके बाद हार्दिक पांड्या भारत के तीसरे तेज़ गेंदबाज़ होंगे जो टीम की गेंदबाज़ी को काफी मजबूत बनाता हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के फॉर्म को लेकर चिंता?
रोहित शर्मा और विराट कोहली के फॉर्म को लेकर कहा “काफी सारे लोग दोनों ही खिलाड़ियों के फॉर्म को लेकर चर्चा कर रहे है, ये किसी के साथ भी हो सकता है और एक पारी में फॉर्म वापिस आ सकता हैं। वहीं वनडे दोनों ही खिलाड़ियों का पसंदीदा फॉर्म है जिसमे दोनों ही खिलाड़ियों का शानदार रिकॉर्ड हैं।
Read More Here:
"आईपीएल के लिए मैं..." Ravi Ashwin सीएसके में वापसी को है तैयार, जानिए क्या बोला?
Gautam Gambhir ने चैंपियंस ट्रॉफी में विराट-रोहित की भूमिका को बताया अहम, जानिए क्या कहा?