ट्राई नेशन सीरीज के शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेहतरीन शरुआत की हैं। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में उन्होंने होस्ट पाकिस्तान को हराकर न सिर्फ एक बड़ी जीत अपने नाम की है बल्कि उन्होंने 2 वहुमुल्य अंक और अहम नेट रन रेट में बढ़ोतरी भी हासिल करी हैं।
न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में सभी डिपार्टमेंट में पाकिस्तान को चारो खाने चित कर दिया था जहाँ इसके बाद न्यूजीलैंड ने आसानी से 60 रनों की बड़ी जीत अपने नाम की हैं। न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट का बेहतरीन शुरुआत किया हैं।
कैसा रहा मुकाबले का हाल
इस मैच के बारे में बात की जाए तो पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था लेकिन न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवर में एक विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया था। इस मुकाबले में उन्होंने मात्र 5 विकेट गवा कर 320 रन बना दिए थे।
न्यूजीलैंड की शरूआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गवाए थे लेकिन विल यंग और टॉम लैथम के बीच चौथे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई थी जिसने ने न्यूजीलैंड को इस पारी में मजबूती दी थी।
इस मुकाबले में विल यंग और टॉम लैथम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा है। विल यंग ने पारी की शुरुआत करते हुए इस चैंपियंस ट्रॉफी का पहला शतक जड़ा था जहाँ उन्होंने 113 गेंदों में 107 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया था। उनके अलावा टॉम लैथम ने इस मुकाबले में मात्र 104 गेंदों में नाबाद 118 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 10 चौके और 3 छक्कें लगाए थे।
पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी ने किया निराश
पाकिस्तान जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी शरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गवाए थे। हालाँकि मिडल आर्डर में बाबर आज़म और सलमान आगा ने पारी ने पारी को संभालने की कोशिश की थी लेकिन दबाव बढ़ता चला गया था।
बाबर आज़म ने इस मुकाबले में 90 गेंदों में 64 रनों की धीमी पारी खेली थी लेकिन सलमान आगा और खुशदिल शाह ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से जान फूंकी थी। सलमान आगा ने इस मैच में मात्र 28 गेंदों में 42 रन बनाए थे वहीं खुशदिल शाह ने 49 गेंदों में 69 रन बनाए थे।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।