मुंबई इंडियंस में हुई इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज की एंट्री, अचानक मिली टीम में जगह

मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) अपनी टीम में शामिल कर लिया है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है जॉर्डन किस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं।

मुंबई इंडियंस में हुई इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज की एंट्री, अचानक मिली टीम में जगह

Chris Jordan, image twitter

आईपीएल 2023 अभी तक 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कुछ खास नहीं रहा है। टीम 7 में से 4 मुकाबला हार चुकी है और प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। इसी बीच टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) अपनी टीम में शामिल कर लिया है। 

ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई ने क्रिस जॉर्डन को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है जॉर्डन किस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं।

ये भी पढ़ेंः जन्मदिन पर कभी नहीं चला Rohit Sharma का बल्ला, 3 मैच हर बार फ्लॉप

Rohit Sharma Birthday 2

टीम है खिलाड़ियों की चोट से परेशान

मुंबई इंडियंस अपने चोटिल खिलाड़ियों से काफी परेशान है। जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्ड्सन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे, जबकि जोफ्रा आर्चर भी अभी तक 7 में से केवल 2 मैच ही खेल पाए हैं।

आर्चर की फिटनेस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, हो सकता है कि फ्रेंचाइजी ने जोफ्रा आर्चर के विकल्प के तौर पर ही जॉर्डन को अपने साथ जोड़ा हो।

अनसोल्ड थे जॉर्डन

आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान क्रिस जॉर्डन अनसोल्ड रहे थे। वहीं पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। जॉर्डन ने अभी तक 28 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान लगभग 31 की औसत से 27 विकेट लेने में सफल रहे। सीएसके के अलावा वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं। 

जॉर्डन के आने से मुंबई इंडियंस के लिए डेथ ओवर स्पेशलिस्ट की कमी दूर हो सकती है। अपने पिछले दोनों मैचों में मुंबई ने आखिरी ओवर्स में पैसों की तरह रन खर्च किए थे। क्रिस जॉर्डन टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए डेथ ओवर्स में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। 

म्मा

वर्ल्ड चैंपियन है जॉर्डन

याद दिला दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में क्रिस जॉर्डन ने बड़ा रोल प्ले किया था। 2 मैचों में उन्होंने केवल 14 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए थे। 

भारत के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में जॉर्डन ने कप्तान रोहित शर्मा, रन मशीन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आउट किया था।

ये भी पढ़ें- MI Vs RR: लाइव स्ट्रीमिंग, पिच और मौसम की जानकारी, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

ये भी पढ़ें- शिखर धवन ने बताया कहां हुई पंजाब से चूक, LSG से मिली हार के बाद बोले- 'रणनीति हमारी फेल रही'

नवीनतम कहानियां