CSK vs PBKS Head to Head: 11 साल से चेपॉक में नहीं जीता पंजाब, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

CSK vs PBKS Head to Head: हेड टू हेड आंकड़ों में धोनी के सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक खेले 28 मैचों में से चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ 16 मैच जीते। वहीं पंजाब को केवल 12 में जीत नसीब हुई।

New Update
ilh

CSK vs PBKS Head to Head, image twitter

IPL 2023 में प्लेऑफ की रेस दिलचस्प हो चुकी है। सभी 10 टीमों के बीच अंतिम चार को लेकर जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। रविवार को टूर्नामेंट के 41वें मैच में दो किंग्स का आमना-सामना होगा। हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) की। ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 

हालांकि, इस मैच से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) क नीदें उड़ी हुई है। दरअसल, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पंजाब का रिकॉर्ड बहुत ही खराब है। इस सीजन भी टीम शुरुआती दो मैच लगातार जीतने के बाद कुछ खास लय में नहीं रही है। इस सीजन टीम 8 में से 4 मैच हार चुकी है। टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकि के मैचों में जबरदस्त खेल दिखाना होगा। 

ये भी पढ़ें- शिखर धवन ने बताया कहां हुई पंजाब से चूक, LSG से मिली हार के बाद बोले- 'रणनीति हमारी फेल रही'

Shikhar Dhawan 4

हेड टू हेड

  • कुल मैच- 28
  • चेन्नई जीता- 16
  • पंजाब जीता- 12

हेड टू हेड आंकड़ों में धोनी के सुपर किंग्स (chennai super kings) का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक खेले 28 मैचों में से चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ 16 मैच जीते। वहीं पंजाब को केवल 12 में जीत नसीब हुई। 

चिंदबरम स्टेडियम (चेपॉक) में तो पंजाब का रिकॉर्ड और भी खराब है। PBKS ने चेपॉक में CSK के खिलाफ 6 में से मात्र 2 ही मैच अपने नाम किए हैं। पंजाब ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच 2012 में जीता था।

चेपॉक स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

  • IPL 2008: चेन्नई ने पंजाब को 18 रन से हराया
  • IPL 2010: मैच टाई (पंजाब सुपर ओवर में जीता)
  • IPL 2012: पंजाब ने चेन्नई को 7 रन से हराया
  • IPL 2013: चेन्नई ने पंजाब को 15 रन से हराया
  • IPL 2015: चेन्नई ने पंजाब को 97 रन से हराया
  • IPL 2019: चेन्नई ने पंजाब को 22 रन से हराया

ये आंकड़े वाकई में पंजाब किंग्स के लिए चिंता का बड़ा विषय है। यह देखना बड़ा ही मजेदार होगा कि क्या टीम 11 सालों से चले आ रहे चिंदबरम स्टेडियम में जीत के सूखे को खत्म कर पाएगी या नहीं।

MS Dhoni Farewell

धोनी का जलवा बरकरार

पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके के कैप्टन एमएस धोनी का बल्ला भी खूब आग उगलता है। धोनी ने PBKS के खिलाफ 30 मैचों में लगभग 50 की औसत और 148.27 के स्ट्राइक रेट से कुल 642 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है। सिखर धवन की कप्तानी वाली टीम को हेड टू हेड के अलावा धोनी का भी तोड़ निकालना होगा।

ये भी पढ़ें- 'वो मुझे विदाई देने की...', संन्यास लेने वाले हैं Dhoni, ईडन गार्डेंस में बना फेयरवेल वाला माहौल

Latest Stories