Kho Kho World Cup India beat Nepal in Opener Match: भारत ने सोमवार (13 जनवरी 2025) को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में नेपाल को 42-37 से हराकर खो खो वर्ल्ड कप 2025 में शानदार शुरुआत की। कप्तान और टीम वजीर प्रतीक वाइकर की अगुआई में भारत के हरफनमौला प्रदर्शन ने खो खो एक्शन के शानदार दिन का समापन किया, जिससे टीम को अंतिम ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए सही मंच मिला।

Kho Kho World Cup India beat Nepal in Opener Match

आपको बताते चलें कि भारत की शानदार शुरुआत ने मैच को परिभाषित किया क्योंकि उन्होंने टर्न 1 में नेपाल के पहले तीन डिफेंडरों को सिर्फ़ 60 सेकंड में ही ढेर कर दिया। प्रतीक वाइकर और रामजी कश्यप की शानदार फ्लाइंग जंप की बदौलत भारत ने टर्न 1 में तीन मिनट शेष रहते हुए 14 अंकों की विशाल बढ़त हासिल कर ली, जिसमें नेपाल के दो डिफेंडरों को आउट कर दिया। प्रतीक वाइकर की जगह 'वज़ीर' के रूप में आए सचिन भार्गो ने रात की सबसे बेहतरीन चाल दिखाई। उन्होंने ब्रेक के समय स्कोर को 24 टच पॉइंट तक ले जाने के लिए शानदार स्काईडाइव किया।

जिससे नेपाल की टीम 'ड्रीम रन' हासिल नहीं कर पाई - जब डिफेंडर मैट से बाहर निकले बिना तीन मिनट तक टिके रहते हैं, जिसके बाद डिफेंडिंग टीम को हर 30 सेकंड में एक पॉइंट मिलता है। नेपाल को टर्न 2 में छह पॉइंट हासिल करने के लिए लगभग दो मिनट की ज़रूरत थी, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी की। भारतीय डिफेंडर ड्रीम रन हासिल करने से रोक दिए गए, जिससे नेपाल को अपने टर्न के दौरान 20 पॉइंट हासिल करने का मौका मिल गया। नेपाल के ऑलराउंडर जोगेंद्र राणा मुख्य आक्रामक खिलाड़ी बनकर उभरे, उन्होंने दो डाइव सहित चार अंक हासिल किए।

जिससे उनकी टीम प्रतिस्पर्धा में बनी रही। खो खो विश्व कप 2025 का पहला ड्रीम रन नेपाल के भरत सारू ने हासिल किया, लेकिन यह अपर्याप्त साबित हुआ क्योंकि भारत 24 अंकों से बढ़कर 42 अंकों पर पहुंच गया, जिससे मेजबान टीम की बढ़त खेल के चौथे टर्न में 21 अंकों की हो गई। नेपाल के लिए झलक बीके ने टर्न 4 में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम ने एक बार फिर अंतर को पांच अंकों तक कम कर दिया। हालांकि, यह देर से बढ़त टीम इंडिया को प्रभावशाली जीत हासिल करने से रोकने के लिए पर्याप्त नहीं थी, जिससे मेजबान देश को खो खो विश्व कप 2025 में एक शानदार शुरुआत मिली।

READ MORE HERE :

अब Ranji Trophy में खेलते नजर आएंगे Rohit Sharma? भारतीय कप्तान ने जताई ये इच्छा!

खिलाड़ियों पर सख्त हुई BCCI, विदेशी दौरों पर पत्नियों के जाने पर रोक, अब टीम बस में ही ट्रैवेल करेंगे रोहित-कोहली

हरियाणा बनाम कर्नाटक-महाराष्ट्र बनाम विदर्भ होगा Vijay Hazare Trophy का सेमीफाइनल, जानें कब और खेले जाएंगे मुकाबले

South Africa Squad: आगामी Champions Trophy के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।