अनफिट होने के बाद भी वनडे वर्ल्ड कप के लिेए भारत आएंगे Kane Williamson, जाने वजह

आगामी वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए शायद ही फिट हो पाएं। उनकी इंजरी पर जो पिछली अपडेट आई थी, उसके मुताबिक उनके विश्व कप तक फिट होने की संभावना बहुत कम है।

New Update
ken 2..png

image credit google

IPL 2023 के उदघाटन मैच के दौरान गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के साथ-साथ न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को तब तगड़ा झटका लग गया, जब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल में बिना एक भी गेंद खेले फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो जाने के कारण लंबे समय के लिए मैदान से दूर हो गए। बाउंड्री पर एक कैच लेने का प्रयास करते हुए दाएं घुटने में लगी चोट के कारण विलियमसन की सर्जरी हुई है। 

संभावना ये व्यक्त की जा रही है कि वो आगामी वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए शायद ही फिट हो पाएं। उनकी इंजरी पर जो पिछली अपडेट आई थी, उसके मुताबिक उनके विश्व कप तक फिट होने की संभावना बहुत कम है। अगर ऐसा हुआ तो ये न्यूजीलैंड की टीम के विश्व कप जीतने के अवसर कम कर देगा। लेकिन इसी बीच उनको लेकर न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने एक बड़ा बयान दिया है। 

ये भी पढ़ेंः 'कॉफी विद करण' मामले पर हरभजन सिंह ने मांगी हार्दिक पांड्या से माफी, बोले...

विश्व कप के लिए भारत आ सकते हैं विलियमसन 

ved

केन विलियमसन साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम के साथ भारत आ सकते हैं। भले ही वह टीम का हिस्सा बनने के लिए उस समय पूरी तरह से फिट न हों। इस बात के संकेत खुद टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने दिए हैं। उन्होंने विलियमसन को लेकर बड़ी बात कही। 

हेड कोच गैरी स्टीड ने बताया "अगर विलियमसन खेलने के लिए अनुपलब्ध रहते हैं, तो भी वो चाहेंगे कि विलियमसन भारत आएं। यदि वो फिट नहीं हुए तो फिर वो विलियमसन को मेंटोर टाइप की भूमिका में उपयोग करने के लिए देखेंगे। वो टीम के लिए बहुत ही महत्व रखते हैं।"

ये भी पढ़ेंः ईशान किशन या संजू सैमसन नहीं, इस अनकैप्ड खिलाड़ी को पंत का रिप्लेसमेंट मानते हैं पीटरसन

क्या विलियमसन की वापसी होगी 

ken 3.png

आगे हेड कोच स्टीड ने कहा कि "उस समय क्या स्थिति होगी, यह जानना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। उनका ऑपरेशन हुआ है और हम जानते हैं, कि वह सफल रहा है। अब वह अपने रिहैब कार्यक्रम के शुरुआती चरण में है। विश्व कप का शेड्यूल अभी तक नहीं आया है, इसलिए हम इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं। इसलिए मैच के स्थानों के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण हमें सभी विकल्पों को खुला रखता है।"

ये भी पढ़ेंः 7 साल बाद वनडे टीम में होगी Ajinkya Rahane की वापसी! WTC फाइनल के बाद विश्वकप खेलना तय?

पाकिस्तान में न्यूजीलैंड की टीम के साथ मौजूद हेड कोच गैरी स्टीड ने अंत में कहा "अभी योजनाओं को अंतिम रूप देना बहुत मुश्किल है। जो खिलाड़ी अभी न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे हैं। उनके पास अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका है। बाकी उस समय की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।"

Latest Stories