RCB vs KKR: चार हार के बाद कोलकाता को नसीब हुई जीत, आरसीबी को 21 रन से दी मात

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए इस मैच में केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए।

New Update
RCB vs KKR

RCB vs KKR: Image Credit IPL/BCCI

RCB vs KKR, Jason Roy, Nitish Rana, Virat Kohli, Mahipal Lomror: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders) के बीच खेले गए इस मैच में केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जेसन रॉय ने जहां अर्धशतक लगाया तो वहीं कप्तान नीतिश राणा ने 21 गेंदों पर 48 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी। कोलकाता ने आरसीबी को उनके घर में 21 रन से हराया।

केकेआर की अच्छी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज एन जगदीसन और जेसन रॉय के बीच पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी हुई। 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर KKR को पहला झटका लगा। जगदीशन 29 गेंदों पर 27 रन बनाकर कैच आउट हुए। विजयकुमार वैशाक ने आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रॉय भी पवेलियन लौटे। वैशाक ने उन्हें बोल्ड किया। केकेआर के ओपनर ने 29 गेंदों पर 56 रन बनाए। 

नीतिश की तूफानी पारी

इसके बाद कप्तान नीतिश राणा और वेंकटेश अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। 18वें ओवर में राणा कैच आउट हुए। उन्होंने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 48 रन बनाए। ओवर की चौथी गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने अय्यर को मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया। वेंकटेश ने 26 गेंदों पर 31 रन बनाए। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल को सिराज ने बोल्ड किया। वह कुछ खास नहीं कर सके और उन्होंने 2 गेंदों पर 1 रन बनाया। रिंकू सिंह 10 गेंदों पर 18 रन और डेविड विसे 3 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। 

 

 

नहीं चला मैक्सवेल का बल्ला

201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बहुत खास नहीं रही। तीसरे ही ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर फाफ डुप्लेसिस कैच आउट हुए। उन्होंने 7 गेंदों पर 17 रन बनाए। 51 के स्कोर पर शाहबाज अहमद एलबीडल्यू आउट हुए। उन्होंने 5 गेंदों पर मात्र 2 रन बनाए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा। ग्लेन मैक्सवेल ने 4 गेंदों पर 5 रन बनाए। इसके बाद महिपाल लोमरोर और विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। 

विराट ने लगाया अर्धशतक

12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने लोमरोर को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 18 गेंदों पर 34 रन बनाए। अगले ही ओवर की पहली गेंद पर कप्तान विराट कोहली भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 37 गेंदों पर 54 रन बनाए। बाउंड्री पर वरुण ने उनका शानदार कैच लपका। 15वें ओवर में सुयश प्रभुदेसाई रन आउट हुए। दिनेश कार्तिक के साथ उनके तालमेल में कमी देखने को मिली। सुयश ने 9 गेंदों पर 10 रन बनाए। उनके अलावा हसरंगा ने 4 गेंदों पर 5 रन और दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए। विली 10 गेंदों पर 11 रन और विजयकुमार वैशाक 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें: 7 साल बाद वनडे टीम में होगी Ajinkya Rahane की वापसी! WTC फाइनल के बाद विश्वकप खेलना तय?

ये भी पढ़ें: IPL 2023 को बीच में छोड़कर कहां गए थे Jofra Archer, अब हुआ बड़ा खुलासा

Latest Stories