'कॉफी विद करण' मामले पर हरभजन सिंह ने मांगी हार्दिक पांड्या से माफी, बोले...

हरभजन सिंह आईपीएल 2023 में कमेंट्री कर रहे हैं, उन्होंने हार्दिक से 2018 की एक घटना के समय उनके साथ खड़े नहीं होने के लिए माफी मांगी। अब वो सार्वजनिक रूप से ऐसा कर रहे हैं।

New Update
hp .png

Image Credit IPL/BCCI

IPL 2023 में 25 अप्रैल को खेले गए MI Vs GT मैच के दौरान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कुछ ऐसा किया, जिससे एक पुराना वाकया फिर से लोगों के जेहन में ताजा हो गया। दरअसल इस मैच के दौरान भज्जी के नाम से विख्यात हरभजन ने गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांडया से एक पुरानी घटना के लिए माफी मांगी। उन्होंने उस घटना के समय उन दोनों का साथ नहीं देने के लिए सार्वजनिक रूप से हार्दिक से माफी मांगी है। 

हरभजन सिंह आईपीएल 2023 में कमेंट्री कर रहे हैं, उन्होंने लाइव टेलीकास्ट में हार्दिक से 2018 की एक घटना के समय उनके साथ खड़े नहीं होने के लिए माफी मांगी। वैसे हरभजन ने ये भी खुलासा किया कि वो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक कॉल के बाद इन दोनों खिलाड़ियों (हार्दिक और राहुल) से व्यक्तिगत तौर पर पहले ही माफी मांग चुके हैं, और अब वो सार्वजनिक रूप से भी ऐसा कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ेंः ईशान किशन या संजू सैमसन नहीं, इस अनकैप्ड खिलाड़ी को पंत का रिप्लेसमेंट मानते हैं पीटरसन

क्या कहना है हरभजन का?

bhajji .png

हरभजन ने इस विषय पर बोलते हुए कहा कि  "मुझे बहुत खेद है कि इन दोनों को जब मेरे समर्थन की आवश्यकता थी, मैं इनके साथ नहीं बल्कि इनके खिलाफ खड़ा था । मुझे इस बात का मलाल है, मैंने टीवी पर पब्लिक लाइव में उनकी आलोचना की, इसलिए अब मैं उनसे नेशनल टेलीविजन पर भी माफी मांग रहा हूं। मैंने  इनको पहले ही फोन किया था और माफी मांगी थी,  लेकिन मैंने इसे सार्वजनिक रूप से नहीं किया था। मैं अब ऐसा कर हूं।' 

आगे हरभजन ने कहा कि "मैंने रोहित शर्मा से बात होने के बाद हार्दिक और केएल को बुलाया और कहा कि देखो 'यदि आप मुझसे बात करना चाहते हैं, तो ठीक है, यदि आप मुझसे बात नहीं करना चाहते हैं तो भी ठीक है। लेकिन आपकी सार्वजनिक आलोचना के लिए मैं आपसे माफी मांगता हूँ।" 

ये भी पढ़ेंः 7 साल बाद वनडे टीम में होगी Ajinkya Rahane की वापसी! WTC फाइनल के बाद विश्वकप खेलना तय?

क्या थी वो घटना? 

kl hp .png

दरअसल करन जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो कॉफी विद करन (Koffee with Karan controversy) में सिलेब्रिटीज आकर अपने जीवन से जुड़े बोल्ड विषयों पर बाते करते रहे हैं। इस कारण इस शो को अश्लील बताकर इसकी आलोचना भी की जाती रही है। इस सीरीज के एक एपिसोड में 2018 में टीम इंडिया के दो जाने माने क्रिकेटर हार्दिक पांडया (Hardeik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) भी आए थे। इस कार्यक्रम में हार्दिक पांडया ने कुछ ऐसा बोल दिया था, जिसके लिए उनकी कड़ी आलोचना की गई थी। 

पूरे देश में इस कार्यक्रम में दिए गए उनके बयान को लेकर उनके प्रति काफी गुस्सा देखा गया, उनके उस बयान को महिलाओं का अपमान माना गया। विवाद इतना बढ़ा कि इस शो के उस एपिसोड को हटाना पड़ा। बीसीसीआई द्वारा भी दोनों क्रिकेटरों के खिलाफ एक्शन लिया गया। इन दोनों की आलोचना करने वालों में सभी क्षेत्रों के लोग शामिल थे। उन लोगों में से एक खुद हरभजन भी थे। 

ये भी पढ़ेंः 'ब्रेक लो रोहित...', सुनील गावस्कर को सताई WTC की चिंता, हिटमैन को दी अहम सलाह

उस समय क्या कहा था हरभजन ने?

hp kl .png

उस समय हरभजन ने सार्वजनिक रूप से इन दोनों खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना की थी। हरभजन ने कहा था "मैं इन दोनों लोगों के साथ एक ही बस में यात्रा नहीं करूंगा क्योंकि अगर मेरी बेटी, मेरी पत्नी टीम बस में यात्रा कर रही है, उन्हें कैसा लगेगा? आप केवल महिलाओं को एक ही एंगल से देख रहे हो, यह सही नहीं है। मुझे महिलाओं के प्रति इनका नजरिया पसंद नहीं आया है।"

इसके अलावा उन्होंने केएल राहुल के रातभर बाहर रहने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं करने को लेकर ACU पर भी सवाल उठाए थे। हरभजन ने कहा था "एसीयू को यह देखने की जरूरत है कि कौन सा खिलाड़ी कहां जा रहा है। एसीयू को बीसीसीआई को रिपोर्ट करना चाहिए। एसीयू तब कहां था जब केएल राहुल सुबह 5 बजे तक बाहर थे।" उन्होंने इन दोनों के बारे में ये भी कहा था कि "इन दोनों ने अपने साथियों का विश्वास खो दिया है। यदि वह किसी पार्टी में आपके बगल में आकर खड़ा हो जाता है, क्या आप उसके बगल में खड़े होना चाहेंगे?"

Latest Stories