IPL 2025: लखनऊ के गेंदबाजों ने किया कमाल, 190 रन पर रुकी सनराइजर्स हैदराबाद; लॉर्ड शार्दुल ने चटकाए 4 विकेट

IPL 2025 SRH vs LSG: आईपीएल 2025 का 7वां लीग मैच लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में हैदाराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 190/9 रन बोर्ड पर लगाए।

iconPublished: 27 Mar 2025, 09:23 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 12:15 PM

IPL 2025 SRH vs LSG Innings Highlights: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 7वां लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 190/9 रन बोर्ड पर लगा दिए। टीम के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। वहीं लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

हैदराबाद के सुपरस्टार हुए फ्लॉप (IPL 2025)

पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरने वाली हैदराबाद के लगभग सभी सुपरस्टार बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए। टीम के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेली। टीम का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक का आंकड़ा नहीं छू सका। हालांकि टीम के कुछ खिलाड़ियों ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं।

लखनऊ ने टॉस जीतकर किया दिलचस्प फैसला

मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले तो लगा कि टीम ने गलत फैसला कर लिया क्योंकि हैदराबाद टीम पहले बैटिंग करके बड़े टोटल बोर्ड पर लगाने के लिए मशहूर है। हालांकि लखनऊ ने पहली पारी खत्म होने तक अपने फैसले को काफी हद तक सही ठहराया है।

हैदराबाद की पारी

पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम ने शुरुआती दो विकेट 15 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। टीम ने 2 विकेट अभिषेक शर्मा (06) और ईशान किशन (01) के रूप में खोए। फिर तीसरे विकेट के लिए ट्रेविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी ने 61 (32 गेंद) रनों की साझेदारी की। यह टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही, जो 76 रन के स्कोर पर हेड के विकेट से खत्म हुई।

आगे बढ़ते हुए टीम को चौथा झटका हेनरिक क्लासेन (26) के रूप में, पांचवां नितीश कुमार रेड्डी (32) के रूप में, छठा अनिकेत वर्मा (36) के रूप में, सातवां अभिनव मनोहर (02) के रूप में, आठवां पैट कमिंस (18) के रूप में और नौवां मोहम्मद शमी (01) के रूप में लगा।

Follow Us Google News