Table of Contents
RCB vs CSK: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में बेंगलुरु ने चेन्नई को 2 रनों से हराया। इसी के साथ आरसीबी ने इस सीजन की आठवीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ के लिए भी लगभग क्वालीफाई कर लिया। इस मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया और इसी के साथ वे इस सीजन रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। तो वहीं पर्पल कैप के मामले में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पहले नंबर पर बने हुए हैं।
बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ बहुत ही रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया है। सीएसके को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। हालांकि, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा 12 रन ही बना सके। इसी के साथ उन्हें 2 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में बेंगलुरु बनाम चेन्नई मुकाबले के बाद हम ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट पर नजर डालने वाले हैं।
RCB vs CSK: ऑरेंज कैप पर विराट कोहली का कब्जा
विराट कोहली ने आईपीएल में लगातार अच्छा खेल दिखाया है। इस सीजन भी वे रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। विराट ने 11 मैच खेलते हुए 505 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं। इसी के साथ वे पहले नंबर पर काबिज हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुजरात के साई सुदर्शन हैं, जिनके बल्ले से 10 मैचों में 5 अर्धशतक के साथ 504 रन निकले हैं। तो वहीं तीसरे स्थान पर मुंबई के सूर्यकुमार यादव का नाम आता है। सूर्या ने 11 मैचों 475 रन बनाए हैं।

RCB vs CSK: पर्पल कैप में प्रसिद्ध कृष्णा की बादशाहत कायम
पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की बादशाहत कायम है। उन्होंने अब तक इस सीजन कुल 10 मैच खेले हैं और 19 विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं दूसरे नंबर पर बेंगलुरु के जोश हेजलवुड का नामहै, जिन्होंने 10 मुकाबले खेलते हुए 18 विकेट नाम किए हैं। तीसरे नंबर पर चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद का नाम आता है और इस खिलाड़ी ने 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं।
RCB vs CSK: बेंगलुरु की मुकाबले में जीत
इस मुकाबले में बेंगलुरु ने 2 रनों से जीत दर्ज की। इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 211 रन ही बना सकी और अंत में उन्हें 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी जीत के साथ बेंगलुरु की टीम भी अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
Read More:
'मैंने 20 लाख की उम्मीद...', 2008 आईपीएल नीलामी में विराट कोहली को अनसोल्ड होने का था डर! खुलासा कर सभी को चौंकाया!
कौन है अवनीत कौर? जिनकी फोटो लाइक कर बुरे फंसे विराट कोहली, फैंस ने किया जमकर ट्रोल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।