Rishabh Pant Statement: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 16वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से शिकस्त दी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में घरेलू टीम को जीत दिलाने में ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श और मिडेल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर ने अहम योगदान दिया, लेकिन कप्तान पंत ने सिर्फ एक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को जीत का क्रेडिट दिया। तो आइए जानते हैं कि पंत के हिसाब से लखनऊ के लिए असली मैच विनर कौन रहा।

टीम की जीत पर क्या बोले Rishabh Pant?

मैच के बाद बात करते हुए लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "एक चीज साफ है कि विकेट अच्छा खेल रहा है और हमें यह तलाश करने की जरूरत है कि हमारे लिए क्या काम कर रहा है। बहुत आसान। पहले हम दूसरी तरह का विकेट चाहते थे, लेकिन हमें जो मिला हम रखेंगे और खेलेंगे।"

टीम की शानदार शुरुआत पर क्या बोले Rishabh Pant?

आगे टीम की शानदार शुरुआत पर बात करते हुए पंत ने कहा, "जब मिचेल मार्श जैसा खिलाड़ी आपको ऐसी शुरुआत देता है, तो यह मिडिल ऑर्डर को टाइम देता है। यही आईडिया है, हम स्थिति के हिसाब से खेलना चाहते हैं, हमें जिस तरह की शुरुआत मिली है, उसने हमें अच्छी स्थिति में डाला। मानसिक रूप से यह हमारे लिए मुश्किल था, वो बहुत ज्यादा विकेट नहीं खो रहे थे, उनकी तारीफ बनती है, लेकिन हमने धैर्य बनाए रखा और खत्म किया।"

शार्दुल ठाकुर और दिवगेश राठी से दिखे खुश

जब मुंबई को आखिरी 2 ओवर में 29 रन चाहिए थे, उस वक्त शार्दुल ठाकुर ने 19वें ओवर में सिर्फ 7 रन खर्चे थे, जिससे लखनऊ की जीत लगभग पक्की हो गई थी। वहीं स्पिनर दिवगेश राठी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आज उन्होंने 4 ओवर में सबसे कम 21 रन दिए और 1 विकेट भी लिया।

पंत ने कहा, "वह (शार्दुल ठुकार) हमारे लिए शानदार रहा। अब मैं कह सकता हूं कि वो हमारे लिए शानदार सिलेक्शन रहे। हमें उन्हें बैक करना चाहिए। वह (दिवगेश राठी) हमारे लीडिंग गेंदबाजों में से एक हैं। जिस तरह से वह अपना संयम बनाए रखते हैं, एक युवा खिलाड़ी को इस तरह का प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगता है।"

Read more: