IPL 2025 KKR vs SRH: वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह को नजरअंदाज कर KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

Ajinkya Rahane: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा कि बड़े मार्जिन से जीतना अहम है।

iconPublished: 03 Apr 2025, 11:55 PM
iconUpdated: 03 Apr 2025, 11:57 PM

IPL 2025 KKR captain Ajinkya Rahane Statement: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के 15वें लीग मैच में सनराजर्स हैदराबाद को 80 रनों से करारी शिकस्त दी। यह केकेआर और हैदराबाद की आईपीएल 2024 फाइनल के बाद पहली भिड़ंत थी, जिसमें एक बार फिर कोलकाता की टीम भारी पड़ी। इस जीत के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने मैच के बाद कहा कि बड़े मार्जिन से जीतना अहम था।

हैदराबाद को हराकर क्या बोले Ajinkya Rahane?

हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद बात करते हुए केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, "हमारे लिए मैच बहुत जरूरी था। बड़े मार्जिन से जीत अहम थी। हम भी इस विकेट पर गेंदबाजी करना चाहते थे। जब हमने दो विकेट जल्दी खो दिए, तो 6 ओवर तक स्कोर मजबूत करना चाहते थे - इरादे के साथ खेले लेकिन क्रिकेटिंग शॉट खेले। और फिर जब हमारे हाथ में विकेट होते हैं, तो निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते हैं।"

अच्छे नहीं थे पिछले दो मैच (Ajinkya Rahane)

रहाणे ने आगे बात करते हुए कहा, "बैटिंग यूनिट के साथ खुश हूं। पिछले दो मैच अच्छे नहीं थे। लेकिन हमने अपनी गलतियों से सीखा। यह बैटिंग यूनिट के रूप हमारे लिए अच्छा उदाहरण था। रिंकू और वेंकटेश- अच्छे शॉट्स खेल सकते हैं। रमनदीप डगआउट में बैठे थे, आंद्रे बैठे थे और मोईन भी तैयार थे। यह 15 ओवर तक नॉर्मल खेलने और फिर आगे बढ़ने के बारे में था।"

170-180 का सोचा था टारगेट

रहाण ने आगे बात करते हुए कहा, "शुरुआत में होने सोचा कि 170-180 इस विकेट पर अच्छा होगा। स्लो बॉल ग्रिप हो रही थी। हमारे पास तीन क्वालिटी स्पिनर्स थे। दुर्भाग्य से मोईन आज गेंदबाजी नहीं कर सके। सनी (सुनील नरेन) और वरुण (चक्रवर्ती) ने शानदार गेंदबाजी की। वैभव और हर्षित को क्रेडिट जाता है।"

Read more

IPL 2025 Points Table: कोलकाता की जीत ने बिगाड़ा प्लेऑफ का समीकरण, SRH समेत इन 3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल