IPL 2025 RR vs RCB Rajat Patidar Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 28वां मुकाबला 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में बेंगलुरु ने राजस्थान को हराकर एक और बड़ी जीत दर्ज की। खास बात यह रही कि बेंगलुरु की टीम विपक्षी टीम के घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल कर रही है। इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने जीत का मास्टरप्लान बताया।

Rajat Patidar ने बताया जीत का मास्टरप्लान

जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में टीम की रणनीति और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। पाटीदार ने कहा, "वाकई ये शानदार था। जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को अंजाम दिया, वो देखने लायक था। पावरप्ले में हमारी गेंदबाजी कमाल की रही। विकेट बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं था, इसलिए हमने 150-170 रन का लक्ष्य सोचा था।"

कप्तान ने गेंदबाजों को बताया जीत का असली हीरो

रजत पाटीदार ने आगे कहा, "मुझे आत्मविश्वास अपने गेंदबाजों से मिलता है। वो किसी भी पिच पर, किसी भी समय गेंदबाजी करने को तैयार रहते हैं। यही बात कप्तान के तौर पर मुझे मजबूत बनाती है।"

कप्तानने की फिलिप साल्ट की खूब तारीफ

फिलिप सॉल्ट की बल्लेबाजी की बात करते हुए रजत पटिदार (Rajat Patidar) बोले, "डगआउट से उनकी बल्लेबाजी देखना बेहद मजेदार था। जिस अंदाज में वो स्ट्राइक कर रहे थे और विराट कोहली के साथ मिलकर स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे, वो बहुत खास था। हम हमेशा सकारात्मक और अच्छी क्रिकेट खेलने की सोच रखते हैं।"

RR vs RCB प्लेइंग इलेवन

  • राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
    इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, राजत पटिदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
    इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडीक्कल

Read More Here:

MS Dhoni बने कप्तान तो मचा Mumbai Indians फैंस में हड़कंप, रोहित शर्मा को फिर से कमान देने की तेज हुई मांग

EXCLUSIVE: शतक से पहले प्रियांश को पोंटिंग-श्रेयस ने क्या कहा था? युवा क्रिकेटर ने खोला PBKS के ड्रेसिंग रूम का राज

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।