IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मैच राजस्थान के लिए जीतना जरूरी है। यह मैच 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेला जाना है। इस मैच को जीतकर राजस्थान अंक तालिका में अच्छी स्थिति में आना चाहेगी।
संजू सैमसन की बतौर कप्तान वापसी, यशस्वी जायसवाल की छुट्टी? पंजाब किंग्स के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा राजस्थान रॉयल्स
RR Predicted Playing XI: राजस्थान इंडियन प्रीमियर लीग की अच्छी टीमों में से एक है। लेकिन आईपीएल 2025 में इसकी शुरुआत खराब रही। अभी तक पॉइंट्स टेबल पर इसकी स्थिति खराब है। अब आईपीएल 2025 का 18वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। यह मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच 5 अप्रैल को मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान इस मैच को जीतकर आईपीएल 2025 का दूसरा मैच जीतना चाहेगी।
पॉइंट्स टेबल पर RR की हालत
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं दिख रही है। राजस्थान ने इस सीजन में अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर 9वें नंबर पर है और उसका नेट रन रेट -1.112 है।
RR की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
इंपैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे
यशस्वी जायसवाल को राजस्थान की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का कोई ठोस कारण नहीं बनता है। ऐसे में देखना यह है कि मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन क्या होती है।
राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड
संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा।
Read More Here:
कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला