अपने पहले ही मैच में घायल हुए Reece Topley, RCB की बढ़ी मुश्किलें

5 बार की चैंपियन मुंबई ने आईपीएल में पहले मैच में हारने के लंबे समय से चले आ रहे सिलसिले को इस बार भी कायम रखा। RCB की इस जीत में सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया। लेकिन इस जीत के बावजूद एक घटना ने RCB को चिंता में डाल दिया है। 

New Update
topley .png

image credit google

आईपीएल 2023 में आरसीबी ने अपने अभियन की शुरुआत जीत के साथ की है। उसने मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी में 8 विकेट से मात दी। 5 बार की चैंपियन मुंबई ने आईपीएल में पहले मैच में हारने के लंबे समय से चले आ रहे सिलसिले को इस बार भी कायम रखा। RCB की इस जीत में सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया। लेकिन इस जीत के बावजूद एक घटना ने RCB को चिंता में डाल दिया है। 

ये भी पढ़ें: पत्नी की सलाह ने बदल दी जिंदगी, ऐसी रही है Andre Russell की कहानी

रीस टॉपली हुए इंजर्ड 

image credit google

इस मैच को आसानी से जीतने के बावजूद आरसीबी के लिए जो चीज चिंता का सबब बनी, वो है उसके तेज गेंदबाज रीस टॉपली का इंजर्ड होना। रीस टॉपली इस मैच में अपना कंधा घायल कर बैठे, जिस कारण उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा। बाद में स्कैन से पता चला कि उनका कंधा (डिस्लोकेटेड शोल्डर) खिसक गया है। उनके बारे में ये अपडेट मिली है कि वो फिलहाल केकेआर के खिलाफ होने वाले अगले मैच में दिखाई नहीं देंगे। 

ये भी पढ़ें: Yaari Special: क्या थी वो MS Dhoni की वो आदत, जिससे परेशान हो गईं थी साक्षी?

आरसीबी को अपना अगला मैच 6 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन में खेलना है। फिलहाल रीस टॉपली के बारे में यही जानकारी दी गई है कि वो इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अभी उनके आगे के मैचों में खेलने या नहीं खेल पाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उनकी इंजरी पर निगाह रखी जा रही है। उनकी इंजरी में सुधार को देखकर उनके आगे खेल पाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: 23 पारियों से एक फिफ्टी तक नहीं लगा सके Rohit Sharma, आंकड़े कर देंगे हैरान

बढ़ सकती हैं RCB की मुश्किलें 

आशा यही की जा रही है कि उनकी डिस्लोकेटेड शोल्डर की दिक्कत ज्यादा गंभीर न हो, वरना अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही RCB की टीम की मुश्किलों में और इजाफा हो जाएगा। आरसीबी के खिलाड़ी विल जैक्स जहां अपनी इंजरी के चलते पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं। तो वहीं जोश हेजलवुड भी इंजर्ड होने के कारण आधे आईपीएल सीजन के लिए अनुपलब्ध रहेंगे।

इसके अतिरिक्त उनके एक और इंजर्ड प्लेयर होनहार बल्लेबाज रजत पाटीदार जिनकी एड़ी में चोट लगी थी, उन्हें भी अभी तक NCA की ओर से क्लियरेंस नही मिला है, वो भी अभी NCA की ओर से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा उनके एक और स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा भी अभी अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने के कारण अभी उपलब्ध नहीं हैं।  

Latest Stories