खतरे में इंडिया का T20 World Cup, ये 5 खिलाड़ी बनेंगे सबसे बड़े विलेन !

ICC T20 World Cup 2024 की तैयारियों के लिए टीम इंडिया के प्लेयर्स का ऑडिशन आईपीएल में चल रहा है. लेकिन आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के फैंस की टेंशन बढ़ रही है. जिन नामों को टीम मैनेजमेंट ने बैक किया है, इसमें से ज्यादातर नाम फ्लॉप ही साबित हुए हैं.

author-image
By Akash Pandey
New Update
ind
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ICC T20 World Cup 2024 की तैयारियों के लिए टीम इंडिया के प्लेयर्स का ऑडिशन आईपीएल में चल रहा है. लेकिन आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के फैंस की टेंशन बढ़ रही है. अभी तक जिन नामों को टीम मैनेजमेंट ने बैक किया है, इसमें से ज्यादातर नाम फ्लॉप ही साबित हुए हैं. T20 वर्ल्ड कप जितने का सपना रोहित एंड कंपनी के लिए काफी मुश्किल नजर आने लगा है. ऐसे में आखिर किन 5 खिलाड़ियों ने IPL में किया निराश जिनके ऊपर थी देश को वर्ल्ड कप जिताने की आस आइए जानते हैं

5. अर्शदीप सिंह 

ad

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए T20 फॉर्मेट में स्ट्राइक गेंदबाज माने जा रहे अर्शदीप सिंह का आईपीएल में प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. इस सीजन पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने सात मुकाबले में 9 विकेट जरूर झटके हैं पर इस दौरान अर्शदीप का इकोनॉमी रेट 9.54 का रहा है. इतना ही नहीं 16 से 20 ओवर के दौरान बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अपना प्रभाव छोड़ने में फेल हुआ है. आखिरी ओवर में अर्शदीप रन बचाने में भी नाकाम हो रहे हैं और विकेट भी नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में पिछले T20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के हाईएस्ट विकेट टेकर का फार्म में ना होना बड़ा झटका है.

4. यशस्वी जायसवाल

yj

आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले शायद ही किसी के मन में यशस्वी जायसवाल को लेकर कोई संदेह रहा होगा. जिस प्रचंड फॉर्म में इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तहलका मचाया, सभी ने जायसवाल को T20 वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर शामिल करने की मांग रखी. लेकिन IPL 2024 में कहानी पूरी बदल गई है, इस सीजन यशस्वी बड़े रन लगाने के लिए तरस रहे हैं. उनका खराब फॉर्म खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक 7 मुकाबलों के बाद जायसवाल ने 17.29 की खराब औसत और 145.78 की स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 121 रन जोड़े हैं. इसमे उनका सर्वाधिक स्कोर 39 का रहा है. जायसवाल T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने जाएंगे या नहीं इसपर सवालिया निशान लग गया है.

3. आवेश खान 

avesh

जिस गेंदबाज को एशिया कप 2022 के बाद बुखार के नाम पर एक साल तक भारतीय टीम से बाहर रखा गया. आज अचानक से उसका नाम T20 वर्ल्ड कप 2024 के दावेदारों में शामिल हो गया है. हालांकि Avesh ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल के अंदर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. डेथ ओवर में उन्होंने यॉर्कर गेंद डालने में महारत हासिल की है. पर आवेश के अंदर निरंतरता की कमी दिखी है. इसी सीजन वो GT के खिलाफ राशिद खान के सामने भी 15 रन बचाने में नाकाम रहे थे. ऐसे में वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर आवेश खान क्या करेंगे इसपर प्रश्नचिन्ह है.

2. रवीन्द्र जडेजा 

jd

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आईपीएल में गेंद और बल्ले दोनों से लगातार कमाल दिखाने में असफल रहे हैं. जहां गेंदबाजी से 6 मुकाबले में 41 के खराब औसत से जडेजा ने चार विकेट झटके हैं. वही पर बतौर फिनिशर अभी तक जडेजा ने कोई ताबड़तोड़ पारी नहीं खेली है. बेशक उन्होंने इस सीजन 84 की एवरेज से 84 रन बनाए हैं लेकिन इस दौरान Jadeja का स्ट्राइक रेट केवल 140 का रहा है. ऐसे में बतौर लोअर ऑर्डर फिनिशर जडेजा की फिनिशिंग एबिलिटीज और छक्के लगाने की काबिलियत थोड़ी कम होती हुई नजर आई है.

1. हार्दिक पांड्या 

hp

टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी इसी बात से बज गई है कि मौजूदा समय में दोनों बड़े ऑल राउंडर्स के बल्ले से तेज तर्रार पारियां नहीं निकल पा रही है. Csk के लिए जडेजा आखिरी ओवर में तेज बल्लेबाजी करने में फेल हो रहे हैं तो इधर MI के लिए हार्दिक पांड्या के साथ भी वही कहानी चल रही है. पांड्या के नाम IPL 2024 में केवल 23.50 की औसत और 146.88 की साधारण स्ट्राइक रेट के साथ 141 रन दर्ज है. जबकि गेंदबाजी में भी पांड्या का बुरा दौर चल रहा है. उन्होंने अभी तक इस सीजन में केवल 4 विकेट चटकाए हैं ऊपर से उनकी इकनॉमी रेट 11 को टच करती है.


Also Read:-

ऋषभ पंत का कीपिंग में कमाल, गुजरात टाइटन्स के लिये बने काल

GT vs DC: दिल्ली के गेंदबाजों के हावी होने से गुजरात 89 रन पर ऑलआउट

T20 World Cup: कोहली और रोहित ओपनिंग करेंगे, गिल-जायसवाल कौन टीम में?

RIYAN PARAG की हुई वर्ल्ड कप में एंट्री, ये खिलाड़ी जाएगा बाहर?



Latest Stories