भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (19 सितंबर) से शुरू हो चुका है। इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। दरअसल, अब तक भारत के टॉप चार बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं, जिसमें रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं। लेकिन इस बीच कप्तान रोहित शर्मा का एक बयान फिलहाल चर्चा में आ गया है। तो आइए आपको रोहित के बयान के बारे में विस्तार से बताते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित ने दिया था ये बयान
Rohit Sharma Press Conference: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय कप्तान रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि, “हर टीम भारत को हराना चाहती है। उन्हें इस पर गर्व होता है। उन्हें मजे करने दीजिए, हम देख लेंगे। हमारा काम यह सोचना है कि मैच कैसे जीते जाएं। हम इस बारे में नहीं सोचते कि विरोधी टीम हमारे बारे में क्या सोच रही है। भारत ने दुनिया की लगभग हर शीर्ष टीम के खिलाफ क्रिकेट खेला है, इसलिए पूरी तरह से अलग रणनीति बनाने की जरूरत नहीं है।”
फिलहाल अब रोहित के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है क्योंकि बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच में भारत के ही मजे ले लिए हैं। बता दें कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (6 रन) सहित शुबमन गिल (0 रन), विराट कोहली (6 रन) और ऋषभ पंत (39 रन) को चलता किया। हसन महमूद की धारधार गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए।
लेकिन देखा जाए तो टेस्ट में भारत-बांग्लादेश के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में पलड़ा भारत का भारी है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में भारत ने कुल 13 मैच खेले है, जिसमें उसे 11 मैचों में जीत मिली है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। इसके बावजूद रोहित ब्रिगेड बांग्लादेश की टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
READ MORE HERE :
IND vs BAN 1st Test: भारत या बांग्लादेश, कौनसी टीम जीतेगी पहला टेस्ट मैच? ये रहा सबूत सहित जवाब
पंजाब किंग्स के हेड कोच बने Ricky Ponting, पद संभाले ही दूसरी टीमों के नाम दिया ये गंभीर संदेश!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।