IND vs AUS 4th Test Melbourne Weather Report Next Two Days: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला गया था, जो बारिश के चलते ड्रॉ रहा था। अब मेलबर्न टेस्ट में भी तीसरे दिन बारिश की संभावना के कारण खेल रोक दिया गया था, लेकिन कुछ देर बाद ही मुकाबला शुरू भी कर दिया गया। सीरीज का यह चौथा मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के नजरिए से बहुत अहम है, इसलिए बारिश दोनों टीमों का मजा किरकिरा कर सकती है। इसलिए आइए जानते हैं कि मेलबर्न टेस्ट में चौथे और पांचवें दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा?

IND vs AUS 4th Test Melbourne Weather Report Next Two Days

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा मैच मेलबर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पहले दो दिन केवल 2 प्रतिशत बारिश की संभावना थी। मगर तीसरे दिन 24 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया गया था, यही कारण था कि बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में तीसरे दिन मौसम खराब होने के चलते समय से पहले ही टी-ब्रेक ले लिया गया था। अच्छी बात यह रही कि कुछ देर बाद ही मेलबर्न में धूप भी निकल आई। अब सवाल है कि आखिरी दो दिन मौसम कैसा रहेगा? चौथे और पांचवें दिन मेलबर्न में पूरे दिन धूप निकले रहने का अनुमान है, हालांकि पांचवें दिन आसमान को बादल घेर सकते हैं, लेकिन आखिरी 2 दिन बारिश होने की संभावना ना के बराबर है।

तीसरे दिन के बाद मैच का हाल

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में दूसरा दिन समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे। तीसरा दिन शुरू हुआ तो ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रमशः 28 रन और 17 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे टीम ने 221 के स्कोर तक 7 विकेट गंवा दिए थे। मगर नितीश रेड्डी के शतक और वाशिंगटन सुंदर के 50 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने ना केवल फॉलोऑन बचाया बल्कि चौथे टेस्ट में पहले की तुलना में बहुत मजबूत स्थिति हासिल कर ली है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नितीश रेड्डी ने 105 रन बना लिए हैं और सिराज उनके साथ 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी पहली पारी में 116 रनों से पीछे चल रही है।

Read More Here:

Fact Check: Virat Kohli के सपोर्ट में आईं Jasprit Bumrah की वाइफ संजना? पोस्ट से मचा बवाल; जानें क्या है सच्चाई

Nitish Reddy: पिता की आंखों में आंसू, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बजाई ताली, कमेंटेटर उछले; नितीश के शतक पर मेलबर्न में जोश हाई

पिता के नौकरी छोड़ने से लेकर मेलबर्न में शतक तक! बेहद दिलचस्प रहा है Nitish Kumar Reddy का अब तक का सफर

IND vs AUS 4th Test Match: मेलबर्न में Nitish Kumar Reddy ने लगाया ऐतिहासिक शतक, भारतीय टीम के बने संकटमोचक

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।