Olympics 2036: भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी कर सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों अपनी स्पीच में अमित शाह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत 2036 ओलंपिक होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही उन्होंने भारत में खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर व स्पोर्ट्स बजट पर भी प्रकाश डाला। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसके बारे में जानने वाले हैं।
"भारत में होगा Olympics 2036- अमित शाह"
बीते शुक्रवार 14 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह ने हल्द्वानी के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन किया। इस दौरान उन्होंने 2036 ओलंपिक की मेजबानी संबंधित बात कही। उनका कहना था कि भारत ऐसे बड़े आयोजन करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। अमित शाह ने अपने स्टेटमेंट में कहा,
"मैं आज कह सकता हूं कि खेलों में भारत का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। हमने 2036 में ओलंपिक की मेजबानी का दावा पेश किया है और हम इसके लिए तैयार हैं। जब ओलंपिक यहां होंगे तो हमारे खिलाड़ी पदक जीतेंगे और देश का झंडा ऊंचा करेंगे।"
"2014 में जब मोदीजी पीएम बने तो हमारा खेल बजट 800 करोड़ रुपये था, लेकिन अब यह बढ़कर 3,800 करोड़ रुपये हो जाएगा। यह खेल के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
यहां देखें वीडियो:
✍️✍️
— नारद (NARAD) (@sanatan2all) February 14, 2025
भारत ने 2036 में होने वाले ओलम्पिक खेलों की मेजबानी के लिए दावा किया है,
अमित शाह जी कॉन्फिडेंट हैं कि 2036 में ओलेम्पिक खेलों की मेजबानी भारत को ही मिलेगी,
उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के अवसर पर अमित शाह ने यह बात कही,
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में… pic.twitter.com/Dtj0jC0lxK
Read More Here:
PAK vs NZ: पाकिस्तान को फाइनल में हराकर न्यूजीलैंड ने ट्राई-नेशन सीरीज का खिताब किया अपने नाम!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।