'इस पर विश्वास करना मुश्किल', Sanju Samson को लेकर मॉर्गन ने कही बड़ी बात

Sanju Samson की हैदराबाद के खिलाफ तूफानी पारी देखने के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) का एक बयान काफी चर्चा में बना हुआ है। 

New Update
न

Sanju Samson, Image Credit IPL/BCCI

पिछले साल की रनर-अप राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। टीम ने अपने ही मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर पर 72 रन से हराया। RR की जीत में कहने को तो कई खिलाड़ियों ने जोरदार खेल दिखाया, लेकिन कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ था।

सैमसन ने केवल 32 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। उनकी इस पारी के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) का एक बयान काफी चर्चा में बना हुआ है। 

ये भी पढ़ें: पत्नी की सलाह ने बदल दी जिंदगी, ऐसी रही है Andre Russell की कहानी

sanju .png

संजू को मिले मौका

वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन इयोन मॉर्गन का ऐसा मानना है कि संजू सैमसन को भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहिए। जियो सिनेमा पर सैमसन के बारे में बात करते हुए मॉर्गन ने कहा-

''जिस आसानी और शानदार तरीके से उन्होंने खेला है, यह विश्वास करना कठिन है कि वह ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलता है। उनके पास जो टाइमिंग और पावर है, वह बैकफुट के शॉट्स से आते हैं, वह अविश्वसनीय है।'' 

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बीच के ओवर्स में आदिल राशिद के खिलाफ सैमसन की तूफानी बल्लेबाजी की भी सराहना की। रॉयल्स के कप्तान ने अनुभवी लेग स्पिनर के खिलाफ दो छक्के जड़े थे। 11वें ओवर की पहली गेंद पर संजू ने राशिद को मिड-विकेट पर शानदार छक्का लगाया और फिर 16वें ओवर की पहली गेंद पर लांग ऑफ़ के ऊपर लंबा छक्का लगाया। 

मॉर्गन के अनुसार, ''दुनिया भर में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जो आदिल राशिद के खिलाफ इस तरह के शॉट खेलते हैं। खेलने और आक्रमण करने की तो बात ही छोड़िए, उसे चुनना मुश्किल गेंदबाज है। टूर्नामेंट शुरू करने का क्या तरीका है, संजू सैमसन। पहले ब्लॉक से बाहर निकलना, टूर्नामेंट में जल्दी रन बनाना, हमने इसे पहले देखा है, क्या वह इसे बरकरार रख सकता है? केवल समय ही बताएगा।''

ये भी पढ़ें- RCB की जीत में Virat Kohli ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित को भी पछाड़ा

sanju .png

नहीं मिले ज्यादा मौके

2015 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले Sanju Samson को अभी तक टीम इंडिया की ओर से ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने कुल 11 वनडे मैच खेले हैं और 66 की शानदार औसत से 330 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं T20I मुकाबलों में उनके नाम पर 133.78 के स्ट्राइक रेट से 301 रन दर्ज है। 

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारतीय सरजमीं पर एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है। आईपीएल के मौजूदा सीजन के जरिए सैमसन जरूर वर्ल्ड कप की टीम की टिकट कटाना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: 23 पारियों से एक फिफ्टी तक नहीं लगा सके Rohit Sharma, आंकड़े कर देंगे हैरान

Latest Stories