पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग (CSK) इस बार आईपीएल 2025 में अपने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने इस सीजन खेले गए पहले 4 में से तीन मैच गवां दिए हैं जिसके बाद अब सीएसके (CSK) के फैंस के मन में यह सवाल तेजी से उठने लगा है कि क्या यह टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच पाएगी तो

एक तरफ देखा जाए तो टीम के लचर प्रदर्शन से इसकी उम्मीद तो कम लग रही है लेकिन अगर इसके समीकरण पर एक नजर डालें तो अभी भी कुछ स्थिति टीम के पक्ष में नजर आ रही है. आईए जानते हैं बाकी के बचे 9 मैंचो में से कितने मैच जीत कर यह टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
CSK को प्लेऑफ के लिए जीतने होंगे इतने मैच
मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग (CSK) की टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और इस सीजन लीग स्टेज में इस टीम को 14 मुकाबला खेलने हैं. यानी कि अभी भी इस टीम के पास 9 मैच बाकी है. अगर किसी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचना है तो कम से कम सात या आठ मैच जितने होते हैं यानी की टीम को जो बचे हुए 9 मैच खेलने हैं उसमें से 6 से 7 मैचो में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी तभी जाकर वह अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रख सकते हैं.
16 अंक हासिल करने के बाद ही टीम प्लेऑफ में जाने के लिए निश्चित हो सकती है लेकिन टीम इस वक्त जिस तरह का परफॉर्मेंस कर रही है, उससे इस तरह का कयास लगायि जाना मुश्किल है कि ये क्रिकेट टीम 9 में से साथ मैच जीत पाएगी. पिछले साल ये टीम पांचवें नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और अब एक बार फिर से ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.
सीएसके ने लगाई हार की हैट्रिक
आपको बता दे कि आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग (CSK) ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराने के साथ शानदार तरीके से आगाज किया लेकिन इसके बाद खेले गए लगातार तीन मैंचो में टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स ने पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग को बुरी तरह धराशाई कर दिया.
ऐसे में देखा जाए तो एक बार फिर से ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में येलो आर्मी आने वाले मुकाबले के साथ इस लीग में वापसी करना चाहेगी ताकि वह इस टूर्नामेंट से बाहर होने से बच सके. इस वक्त देखा जाए ना ही तो टीम के सीनियर बल्लेबाज रन बना रहे हैं और ना ही गेंदबाजी में यह टीम कुछ सुधार करती नजर आ रही है। यही वजह है की टीम अब धीरे-धीरे प्वाइंट्स टेबल में नीचे जा रही हैं.
READ MORE HERE:-
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।