IPL 2023: 'इंतजार हुआ खत्म', स्टोक्स के आते ही CSK ने जारी की चेतावनी

सीएसके के लिए पहले मैच की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ रहे हैं। इंग्लैंड के दो दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और मोईन अली भी अब टीम के साथ जुड़ चुके हैं। सीएसके ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट के जरिए ये जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की।

csk.png

image credit twitter

New Update

आईपीएल का 16वां सीजन बस शुरू होने वाला है, इसकी शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। 28 मई तक चलने वाले इस सीजन का पहला मैच आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक CSK और पिछ्ली चैंपियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई की टीम अब तक सबसे ज्यादा बार फाइनल खेली है। उसने 9 बार फाइनल में प्रवेश किया है, जिसमें से 4 बार उसे चैंपियन बनने में सफलता मिली है, जबकि 5 बार वो रनरअप रही है। 

सीएसके के लिए पहले मैच की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ रहे हैं। इंग्लैंड के दो दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और मोईन अली भी अब टीम के साथ जुड़ चुके हैं। सीएसके ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट के जरिए ये जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की। इस पोस्ट में उन्होने लिखा कि "अब इंतजार खत्म हुआ। अब समय है आग लगाने का और व्हिसल पोडू।" 

ये भी पढ़ें- एक बार फिर दिखी कोहली की विराट दरियादिली, अनुष्का संग बनाई 'SEVVA'

स्टोक्स खेलेंगे सभी मैच 

सीएसके के लिए पहले मैच की शुरुआत से पहले एक खुशखबरी भी मिली है, वो ये है कि दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सभी मैचों में खेलेंगे। पहले आशंका जताई जा रही थी कि स्टोक्स कुछ मैच मिस करेंगे। टीम ने इस बार मिनी ऑक्शन में दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 16 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था। अब वो पहले मैच से ही पिछली चैंपियन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे। 

धोनी और स्टोक्स एक बार फिर एक साथ खेलते नजर आएंगे। इससे पहले माही और स्टोक्स 2016 एवं 2017 में एक साथ खेल चुके हैं। लेकिन तब दोनों सीएसके के लिए नहीं राइजिंग पुणे सुपरजायंटस के लिए खेले थे। ये पहली बार होगा कि जब स्टोक्स सीएसके की जर्सी में दिखाई देंगे।  

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 से ज्यादा रन, 45 शतक... अब मिलेगा IPL डेब्यू का मौका

धोनी का बतौर प्लेयर हो सकता है ये आखिरी आईपीएल 

4 बार की चैंपियन CSK अपना 5वां खिताब जीतने का पूरा प्रयास करेगी। क्योंकि अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि ये कैप्टन कूल का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। इसलिए वो महि के लिए इस सीजन को यादगार बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। संभावना यही जताई जा रही है कि वो बतौर खिलाड़ी अगले सीजन में खेलते नजर न आएं। हालांकि खुद धोनी या CSK ने इन खबरों की न तो पुष्टि की है, और न ही खंडन किया है। 

ये भी पढ़ें- Shahid Afridi ने गंभीर को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले यही खेल की खूबसूरती

ये है CSK  की ताकत और कमजोरी 

csk

अगर चेन्नई सुपर किंग्स कि ताकत की बात करें तो उसके पास अच्छे ऑलराउंडर्स की भरमार है। उनके पास रवींद्र जडेजा, मोइन अली, बेन स्टोक्स, मिचेल सेंटनर, शिवम दुबे और ड्वेन प्रिटोरियस जैसे धुरंधर ऑलराउंडर हैं। और अगर उसकी कमजोरियों कि बात करें तो ड्वेन ब्रावो के संन्यास का टीम पर असर पड़ा है। उनके जाने के बाद CSK की डेथ ओवरों में गेंदबाजी कमजोर हुई है। टीम दीपक चाहर, बेन स्टोक्स, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रिटोरियस और नवोदित राजवर्धन से अच्छे प्रदर्शन कि अपेक्षा रखेगी। 

ये भी पढ़ें- 5 खिलाड़ी जिन्होंने 200+ के स्ट्राइक रेट से बनाए सबसे ज्यादा 50+ रन

सीएसके की इस सीजन टीम -

एमएस धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, मुकेश चौधरी, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, ड्वेन प्रिटोरियस, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, भगत वर्मा, अजय मंडल और सिसंडा मागला। 

#MS Dhoni #csk #ben stokes #ravindra jadeja #Moeen Ali #chennai super king
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe