इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 से ज्यादा रन, 45 शतक... अब मिलेगा IPL डेब्यू का मौका

एक बार फिर से क्रिकेट का बाजार मजेदार बैंटर, तूफानी पारियां और ग्लैमर से सजने वाला है। IPL के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है।

New Update
kj

Image Credit Twitter

इंडिया का त्योहार वापस आ गया है... अब एक बार फिर से क्रिकेट का बाजार मजेदार बैंटर, तूफानी पारियां और ग्लैमर से सजने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

आईपीएल के जरिए अब तक दुनियाभर के कई खिलाड़ियों ने बड़े मंच पर खूब नाम कमाया है। इस बार कई ऐसे खिलाड़ी हैx, जो पहली बार आईपीएल में धूम मचाने के लिए तैयार है। इन्हीं नामों में से एक नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) का भी है। 

ये भी पढ़ें- 5 खिलाड़ी जिन्होंने 200+ के स्ट्राइक रेट से बनाए सबसे ज्यादा 50+ रन

लकतत

पहली बार मिला मौका 

लगभग 11 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे जो रूट पहली बार आईपीएल में नजर आने वाले हैं। रूट को पिछले साल की रनर-अप राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने खरीदा है। मिनी ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी ने दिग्गज बैटर को 1 करोड़ के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा। 

पिछले कुछ सालों में रूट को केवल टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है, लेकिन ये बात किसी से भी छिपी नहीं है कि मौका मिलने पर उन्होंने हर बार लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अपने बल्ले से धमाल मचाया है। 

वहक

2019 में खेला था आखिरी मैच 

32 वर्षीय दिग्गज ने टी20 इंटरनेशनल में अपना आखिरी मुकाबला 2019 में खेला था। इसके बाद से वह इंग्लेंड की टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। T20I में रूट ने 32 मैच खेले और 126.31 के स्ट्राइक रेट और 35.72 की औसत से 893 रन बनाने में सफल रहे। 30 पारियों में उन्होंने 5 फिफ्टी लगाई और 6 विकेट भी लिए।

ओवरऑल फटाफट क्रिकेट में जो ने 88 मुकाबलों में 126.70 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2083 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल है। इस फॉर्मेट में उनके नाम पर 22 विकेट भी दर्ज है। 

आईपीएल खेलना दुनिया के हर खिलाड़ी का सपना होता है। जो रूट का भी यह सपना उनके करियर के इतने सालों के बाद आखिरकार साकार हो सकता है। बता दें कि रूट ने अब तक 319 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 49.17 की शानदार औसत से कुल 18048 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 45 शतक और 98 अर्धशतक भी देखने को मिले।

ये भी पढ़ें- रश्मिका और तमन्ना उदघाटन समारोह में देंगी प्रस्तुति, अहमदाबाद में होगा कार्यक्रम

Latest Stories