Shreyas Iyer Unwanted Record With Fifty: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी ऐसे वक्त पर आई जब टीम इंडिया जल्दी तीन विकेट गंवा चुकी थी। नंबर चार पर उतरे श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालते हुए धीमी गति से बल्लेबाजी की, जिसके साथ उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Shreyas Iyer का शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल Shreyas Iyer ने अपने वनडे करियर में सबसे धीमा अर्धशतक बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड कायम कर लिया। अय्यर ने 75 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। इससे पहले 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे में अय्यर ने 74 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।
श्रेयस अय्यर ने खेली शानदार पारी
भले ही अय्यर ने 75 गेंदों में अर्धशतक पूरा लेकिन फिर भी उन्होंने शानदार पारी को अंजाम दिया। फिफ्टी पूरी होने के बाद अय्यर ने बल्लेबाज की गति बढ़ाई और 98 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 79 रन स्कोर किए। अय्यर की पारी ने टीम को अच्छी स्थिरता प्रदान की।
पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं दोनों टीमें
बता दें कि एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेल रही न्यूजीलैंड की टीम और भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने शुरुआती दो मुकाबलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।
वहीं न्यूजीलैंड ने शुरुआती दो मुकाबलों में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया था। अब दोनों टीमें एक दूसरे के सामने हैं। हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के नतीजे से सेमीफाइनल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Read more:
Ravindra Jadeja ने ग्लेन फिलिप्स के कैच की नकल कर किया विराट कोहली को परेशान, देखें वायरल वीडियो!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।