Women's T20 World Cup: जीत की हैट्रिक लगाने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में आज टूर्नामेंट 14वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच गेकेबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें ग्रुप बी में अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है और आज मिली जीत के साथ दोनों की ही नजरें सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने पर होगी। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
Women's T20 World Cup: जीत की हैट्रिक लगाने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में आज टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच गेकेबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें ग्रुप बी में अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी हैं और आज मिली जीत के साथ दोनों की ही नजरें सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने पर होगी। 

भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट और दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया था। वहीं इंग्लिश टीम ने विंडीज को 7 और आयरलैंड को 4 विकेट से मात दी। दोनों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है।

ये भी पढ़ें- फिर बोला ऋचा का बल्ला, भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया; दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

publive-image

भारत की नजर पहली जीत पर

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की नजरें टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत पर होगी। महिला टी20 विश्व कप में आज तक टीम इंडिया इंग्लैंड को नहीं हरा पाई है। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 5 मैच खेले गए और सभी में टीम को हार नसीब हुई। आज हरमन एंड कंपनी की निगाहें इस टूर्नामेंट में अंग्रेजों के खिलाफ अपना जीत का खाता खोलने पर रहेगी।

बता दें कि ओवरऑल टी20 क्रिकेट में भी भारतीय महिला और इंग्लैंड के बीच जो आखिरी के 3 मुकाबले खेले गए हैं, सभी में इंग्लैंड ने जीत का स्वाद चखा है।

हेड टू हेड

  • कुल T20 मैच: 26
  • भारत जीता: 7 मैच
  • इंग्लैंड जीता: 19 मैच

ये भी पढ़ें- ऋचा और जेमिमा की आतिशी पारी ने उड़ाए पाकिस्तान के होश, 7 विकेट से जीता भारत

भारत बनाम इंग्लैंड महिला विश्व कप मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम इंग्लैंड महिला विश्व कप मैच 18 फरवरी, शनिवार को खेला जाएगा।

भारत बनाम इंग्लैंड महिला वर्ल्ड कप मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम इंग्लैंड महिला वर्ल्ड कप का मैच सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम इंग्लैंड महिला विश्व कप मैच किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम इंग्लैंड महिला विश्व कप मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 6:00 बजे होगा।

भारत बनाम इंग्लैंड महिला विश्व कप मैच कैसे देखें?
भारत बनाम इंग्लैंड महिला विश्व कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर होगी। वहीं टूर्नामेंट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। 

इसके अलावा इस मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट हमारी 'वेबसाइट' और यूट्यूब चैनल 'Sports Yaari' पर मिलेगी। 

publive-image

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

इंग्लैंड महिला टीम: डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैपसे, नेट साइवर ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, कैथरीन साइवर ब्रंट, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, फ्रेया डेविस, केट क्रॉस, लॉरेन विनफील्ड-हिल।

ये भी पढ़ें- पाक को धूल चटाने वाली जेमिमा की लगी लॉटरी, दिल्ली कैपिटल्स ने इतने करोड़ में खरीदा

Latest Stories