न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में चयन ना होने पर छलका उमेश यादव का दर्द, बोले तुम मुझे बेवकूफ बना सकते हो लेकिन..

बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की युवा टीम की घोषणा कर दी, लेकिन इसके बाद इस युवा टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रह गए जिन्हें यहां जगह नहीं मिल पाई। जिसके बाद से ही इन खिलाड़ियों का दर्द अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सामने आ रहा है।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में चयन ना होने पर छलका उमेश यादव का दर्द, बोले तुम मुझे बेवकूफ बना सकते हो लेकिन..

बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की युवा टीम की घोषणा कर दी, लेकिन इसके बाद इस युवा टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रह गए जिन्हें यहां जगह नहीं मिल पाई। जिसके बाद से ही इन खिलाड़ियों का दर्द अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सामने आ रहा है।

आपको बता दें, नवंबर-दिसंबर में पहले न्यूजीलैंड फिर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे, टेस्ट और टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। इसी बीच न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में चयन ना होने पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव कर दर्द छलक पड़ा है।

यह भी पढ़ें : IND Vs BAN: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

उमेश यादव ने सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी ;लगाया, जिसमें लिखा था, "तुम मुझे बेवकूफ बना सकते हो लेकिन ध्यान रखना भगवान सब देख रहे हैं।"

publive-image

दरअसल, उमेश यादव के इस दर्द के पीछे की कहानी थी, उनका न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली 3 वन डे और 3 टी20 मैच की स्क्वाड में चयन ना होना। इसके अलावा बांग्लादेश दौरे पर भी 3 वन डे मैच की सीरीज के लिए उन्हें प्राथमिकता नहीं दी गई है। उमेश यादव को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें : जिम्बाब्वे का सपना टूटा, नीदरलैंड से हारकर टी20 विश्वकप से बाहर हुई टीम

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड :

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम- शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड :

बांग्लादेश दौरे के लिए वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल। 

बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

भारत का न्यूजीलैंड दौरा 

पहला टी20- 18 नवंबर (के स्टेडियम, वेलिंगटन)

दूसरा टी20- 20 नवंबर (बे ओवल, तोरंगा)

तीसरा टी20- 22 नवंबर (मैकलीन पार्क, नेपियर)

पहला वनडे- 25 नवंबर (ईडन पार्क, ऑकलैंड)

दूसरा वनडे- 27 नवंबर (सेडॉन पार्क, हैमिल्टन)

तीसरा वनडे- 30 नवंबर (हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च)

भारत का बांग्लादेश दौरा

पहला वनडे- 4 दिसंबर (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)

दूसरा वनडे- 7 दिसंबर (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)

तीसरा वनडे- 10 दिसंबर (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)

पहला टेस्ट: 14-18 दिसंबर (जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम)

दूसरा टेस्ट: 22-26 दिसंबर (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका)

Latest Stories